Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: थम गया चुनाव प्रचार, पांच फरवरी को मतदान; आठ फरवरी को तय होगा कुर्सी किसकी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार सोमवार शाम को समाप्त हो गया। दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता भाजपा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों समेत कुल 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके बाद राजनीतिक दल और प्रत्याशी कोई चुनावी सभा रैली रोड शो पदयात्रा आदि नहीं कर सकेंगे। मतदान के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करना होता है।

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh KumarUpdated: Mon, 03 Feb 2025 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए हो रहे प्रचार-प्रसार सोमवार शाम को समाप्त हो गया

    राज्य ब्यूरो जागरण, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम छह बजे थम गया। अब कोई चुनावी रैलियां व जनसभाएं नहीं होंगी। पांच फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता भाजपा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के प्रत्याशियों समेत कुल 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम समय तक राजनेता किए प्रचार

    बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी सभाओं को संबोधित किया और रोड शो किए। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई नेताओं ने रोड शो और जनसभाएं कीं।

    तीनों पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रचार किया। सोमवार यानी आज को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आखिरी दिन भी तीनों पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। इसके बाद शाम छह बजे विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम गया।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर दिल्ली के चुनावी रण में भाजपा, आप, कांग्रेस समेत 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

    मतदान से 48 घंटे पहले बंद होता है प्रचार

    दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, मतदान सप्ताह के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद करना होता है। इसलिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम छह बजे समाप्त हो गया।

    इसके बाद राजनीतिक दल और उम्मीदवार कोई चुनावी सभा, रैली, रोड शो, पदयात्रा आदि नहीं कर सकेंगे। ऑडियो वीडियो के जरिए भी चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। बिना किसी शोर-शराबे के उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन जुटा सकेंगे और वोट की अपील कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Metro Timing Change: सभी रूट पर बदली मेट्रो की टाइमिंग, DMRC ने वजह भी बताई

    20 जनवरी से चल रहा था चुनाव प्रचार

    बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 जनवरी से चुनाव प्रचार चल रहा था। तब से ही प्रत्याशी सुबह से शाम तक प्रचार में जुटे रहे। कहीं चुनावी सभाएं कीं तो कहीं घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने विरोधी प्रत्याशी के ऐसे प्रभावशाली कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली है, जिनका मतदाताओं पर अच्छा खासा प्रभाव है।