Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली विधानसभा में 25 फरवरी को पेश होंगी 14 कैग रिपोर्ट, LG के अभिभाषण के बाद होगा विधायकों का शपथ

    दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को पिछली सरकार की 14 कैग रिपोर्ट सदन में पेश की जाएंगी। एजेंडे के अनुसार पहले दिन विधायकों की शपथ और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 25 फरवरी को एलजी का अभिभाषण होगा और उसके बाद कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। आखिरी दिन एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

    By V K Shukla Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 22 Feb 2025 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    25 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में होगा एलजी का अभिभाषण। (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को पिछली सरकार की 14 कैग रिपोर्ट को सदन पटल में रखा जाएगा। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को विधानसभा सत्र के एजेंडा जारी कर दिया गया है। जिसमें इस बात की जानकारी साफ तौर पर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंडे के तहत पहले दिन विधायकों की शपथ होने के साथ दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र गुप्ता ने नामांकन कराया है। सदन चलाने के लिए गांधी नगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। इस बारे में उपराज्यपाल वी के सक्सेना के निर्देश पर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    रविवार को बुलाई गई भाजपा विधायक दल की बैठक

    आगामी 24 फरवरी से शुरु हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की कार्यवाही को लेकर भाजपा विधायक दल की रविवार को एक बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।

    25 फरवरी को एलजी का अभिभाषण

    विधानसभा की ओर से जारी एजेंडे के मुताबिक पहले दिन विधायक शपथ लेंगे और प्रोटेम स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। उसके दूसरे दिन 25 फरवरी को एलजी का नवगठित सरकार के पहले सत्र में अभिभाषण होगा। उसके बाद सदन में लंबित 14 कैग रिपोर्ट पेश किया जाएगा।

    स्कूलों और सड़क के निर्माण को लेकर कई रिपोर्ट पेश

    इसमें आबकारी नीति, स्कूलों, सड़क के निर्माण समेत कई रिपोर्ट पेश की जाएंगी। इसके बाद आखिरी दिन एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से मोहन सिंह बिष्ट ने नामांकन कराया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: बोरे में बंद मिला महिला का शव, पति फरार; ठिकानों पर पुलिस कर रही छापेमारी