Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Weather Updates: दिल्ली में गर्मी का कहर, अगले हफ्ते से चढ़ेगा पारा; मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    Delhi Heatwave दिल्ली में गर्मी का सितम शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक दिन का तापमान 40 डिग्री पार कर जाने की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम 14.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा।

    Hero Image
    Delhi Weather: सोमवार तक दिल्ली में 40 डिग्री पार कर जाएगा दिन का तापमान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।Delhi weather Update: मौसमी उतार- चढ़ाव के बीच दिल्ली में राहत का दौर अब खत्म हो गया है। तापमान में इजाफा होने लगा है तो गर्मी भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार तक दिन का तापमान 40 डिग्री पार कर जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ आसमान और दिन भरी खिली रही तेज धूप के बीच मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम 14.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 34.5 डिग्री दर्ज किया गया।

    पीतमपुरा रहा सबसे गर्म इलाका

    हवा में नमी का स्तर 68 से 15 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री की दृष्टि से रिज क्षेत्र जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 20.4 के लिहाज से पीतमपुरा सबसे गर्म इलाके रहा।

    सोमवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जाने की संभावना

    मौसम विभाग (IMD Update) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिली रहेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 16 डिग्री रहने के आसार हैं। तीन से पांच अप्रैल के दौरान फिर से तेज हवाएं चलेंगी लेकिन उससे तापमान में बदलाव नहीं होगा। सोमवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री एवं न्यूनतम 20 डिग्री पार कर जाएगा।

    दिल्ली का एक्यूआई 144 दर्ज

    उधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 144 यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। एक दिन पहले सोमवार को यह 160 रहा था।

    24 घंटे के भीतर ही इसमें 16 अंकों की कमी देखी गई है। हाल फिलहाल एक्यूआई इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है। एनसीआर के शहरों में भी यह संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में ही चल रहा है।

    बुधवार से बढ़ेगी गर्मी

    मौसमी उतार चढ़ाव के बीच तेज हवाओं से मिल रही राहत अब लगभग खत्म हो गई है। आज से तापमान में वापस इजाफा होने के आसार हैं। दिन में गर्मी की चुभन भी बढ़ने लगेगी। उधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता हाल फिलहाल बेहतर ही बनी हुई है। मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया।

    दिन का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आसमान साफ ही रहेगा। 10 से 20 किमी प्रति घन्टे की रफ्तार से हवा चलेगी। मंगलवार को सुबह साढ़े 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 137 दर्ज किया गया। इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों में भी हवा संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में चल रही है। पूर्वानुमान है कि हाल फिलहाल इसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, पहले तीन महीने में मिली 5 सालों की सबसे साफ हवा