Delhi Firing: आजादपुर मंडी में हवाई फायरिंग से मची अफरा-तफरी, इस कारण से कारोबारी ने चलाई पिस्टल
आजादपुर मंडी में हवाई फायरिंग होने से आढतियों में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में पता चला कि मंडी के ही एक कारोबारी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक मंडी प्रबंधक की ओर से आढ़तियों से अमरूद शेड का शेड खाली करने के लिए कहा गया था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आजादपुर मंडी में रविवार शाम हवाइ फायरिंग होने से आढतियों में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में पता चला कि मंडी के ही एक कारोबारी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मंडी प्रबंधक की ओर से आढ़तियों से अमरूद शेड का शेड खाली करने के लिए कहा गया था। इस शेड में अब अमरूद की जगह आम का कारोबार होना है। बताया जा रहा है कि प्रबंधक की ओर से एलान के बाद भी अमरूद का शेड खाली नहीं कर रहे थे। जिससे आम कारोबारियों में काफी नाराज हो गए।
भीड़भाड़ अधिक देख कारोबारी ने की हवाई फायरिंग
काफी संख्या में अमरूद शेड के पास पहुंच गए। बताया जा रहा है कि भीड़भाड़ अधिक देख, एक कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।