Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Firing: आजादपुर मंडी में हवाई फायरिंग से मची अफरा-तफरी, इस कारण से कारोबारी ने चलाई पिस्टल

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:03 PM (IST)

    आजादपुर मंडी में हवाई फायरिंग होने से आढतियों में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में पता चला कि मंडी के ही एक कारोबारी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक मंडी प्रबंधक की ओर से आढ़तियों से अमरूद शेड का शेड खाली करने के लिए कहा गया था।

    Hero Image
    आजादपुर मंडी में कारोबारी की हवाई फायरिंग से मची अफरा-तफरी

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आजादपुर मंडी में रविवार शाम हवाइ फायरिंग होने से आढतियों में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच में पता चला कि मंडी के ही एक कारोबारी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक मंडी प्रबंधक की ओर से आढ़तियों से अमरूद शेड का शेड खाली करने के लिए कहा गया था। इस शेड में अब अमरूद की जगह आम का कारोबार होना है। बताया जा रहा है कि प्रबंधक की ओर से एलान के बाद भी अमरूद का शेड खाली नहीं कर रहे थे। जिससे आम कारोबारियों में काफी नाराज हो गए।

    भीड़भाड़ अधिक देख कारोबारी ने की हवाई फायरिंग 

    काफी संख्या में अमरूद शेड के पास पहुंच गए। बताया जा रहा है कि भीड़भाड़ अधिक देख, एक कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Delhi News: द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना

    comedy show banner
    comedy show banner