Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:43 PM (IST)

    नजफगढ़ जोन पब्लिक हेल्थ विभाग ने डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग पाए जाने पर द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारी द्वारका एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग चेक करने के लिए गए। कंपनी ने जहां पर ऑफिस और मजदूरों के रहने के लिए घर बनाया गया है वहां पर अधिकारियों को तीन जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली।

    Hero Image
    द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ जोन पब्लिक हेल्थ विभाग ने डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग पाए जाने पर शनिवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    विभाग ने अब तक 265 लोगों के खिलाफ मामले में कार्रवाई की है, जिसमें नजफगढ़ जोन में सबसे अधिक चालान किए गए हैं।

    तीन जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली

    नजफगढ़ जोन पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी द्वारका एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग चेक करने के लिए गए। कंपनी ने जहां पर ऑफिस और मजदूरों के रहने के लिए घर बनाया गया है, वहां पर अधिकारियों को तीन जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी लग चुका है जुर्माना

    इस पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंपनी पर 50 रुपये का जुर्माना लगा दिया। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी द्वारका एक्सप्रेस-वे पर जुर्माना लगाया गया था।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Murder: माचिस की तीली की वजह से गई शख्स की जान, देने से इनकार करने पर चाकू गोदकर युवक की हत्या

    comedy show banner
    comedy show banner