Delhi News: द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना
नजफगढ़ जोन पब्लिक हेल्थ विभाग ने डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग पाए जाने पर द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारी द्वारका एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग चेक करने के लिए गए। कंपनी ने जहां पर ऑफिस और मजदूरों के रहने के लिए घर बनाया गया है वहां पर अधिकारियों को तीन जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ जोन पब्लिक हेल्थ विभाग ने डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग पाए जाने पर शनिवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
विभाग ने अब तक 265 लोगों के खिलाफ मामले में कार्रवाई की है, जिसमें नजफगढ़ जोन में सबसे अधिक चालान किए गए हैं।
तीन जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली
नजफगढ़ जोन पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी द्वारका एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग चेक करने के लिए गए। कंपनी ने जहां पर ऑफिस और मजदूरों के रहने के लिए घर बनाया गया है, वहां पर अधिकारियों को तीन जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली।
पहले भी लग चुका है जुर्माना
इस पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंपनी पर 50 रुपये का जुर्माना लगा दिया। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी द्वारका एक्सप्रेस-वे पर जुर्माना लगाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।