Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीट की दुकान पर छापा और फिर बुलडोजर भी गरजा, दिल्ली के सीलमपुर में अचानक क्यों हुआ एक्शन?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:17 AM (IST)

    Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध मीट बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने गोकलपुरी ब्रह्मपुरी और गौतमपुरी वार्ड में अतिक्रमण हटाया रेहड़ियां जब्त कीं और अवैध निर्माण तोड़े। सीलमपुर में एक अवैध मीट की दुकान सील की गई और जिंदा मुर्गे जब्त किए गए। निगम अधिकारियों ने कहा कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    Bulldozer Action: दिल्ली में निगम ने अतिक्रमण हटाया। जागरम

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Bulldozer Action दिल्ली में नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने अतिक्रमण हटाने के साथ अवैध रूप से मीट बेचने के आरोप में एक दुकान को सील कर दिया। निगम अधिकारियों का कहना है कि किसी अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जोन के लाइसेंसिंग विभाग, मेंटेनेंस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व डेम्स विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से गोकलपुरी वार्ड से अस्थायी अतिक्रमण हटाया। यहां से रेहड़ियां जब्त की गईं और सड़क किनारे चल रहीं अस्थायी दुकानों को हटाया।

    वहीं, ब्रह्मपुरी और गौतमपुरी वार्ड में पुश्ते की सर्विस रोड से रेहड़ी, काउंटर व अन्य सामान जब्त किया गया। यहां पर सड़क पर रखी लकड़ी और प्लाइवुड को बुलडोजर से तुड़वाया गया। विभिन्न स्थानों से चार वाहनों को जब्त किया गया।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में मीट की दुकान की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल, आरोपी गिरफ्तार और खुले कई बड़े राज

    इस जोन के पशु चिकित्सा विभाग ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की सीलमपुर क्षेत्र में मीट की एक अवैध दुकान सील की। यहां से मुर्गों के दो जाल, एक चापड़ जब्त की गई। झिलमिल से 25 जिंदा मुर्गे जब्त किए गए, जिन्हें 3900 रुपये में नीलाम किया गया।