गुरुग्राम में मीट की दुकान की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल, आरोपी गिरफ्तार और खुले कई बड़े राज
गुरुग्राम में अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने मीट की दुकान की आड़ में गांजा बेचने के आरोप में सोनू कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ढाई किलो गांजा बरामद किया है। सोनू बिहार का रहने वाला है और पिछले 10 साल से घाटा गांव में मीट की दुकान चला रहा था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने मीट की दुकान को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ढाई किग्रा गांजा बरामद किया है।
वहीं, आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली जिले के गांव रघुनाथपुर निवासी सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में घाटा गांव में ही रहता है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को मुखबिर खास से मीट दुकान संचालक द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपित सोनू को पकड़ लिया और उसके कब्जे से 02 किलो 504 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर लिया। आरोपित के खिलाफ सेक्टर-56 थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपित घाटा गांव में पिछले करीब 10 साल से मीट की दुकान चला रहा है। आरोपित एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये में खरीदा गांजा खरीदा था और मुनाफा कमाने के इरादे से बेचने की फिराक में था। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपित को कोर्ट में पेश करेगी। अभियोग जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।