Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में जमकर गरजा बुलडोजर, आंखों के सामने मिट्टी में मिल गए आशियाने
Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सिंचाई विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए फंड जारी होने के बावजूद अतिक्रमण के कारण काम अटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने नालियों पर सीढ़ियां और शौचालय बना लिए थे। स्पेशल टास्क फोर्स ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जिसका लोगों ने विरोध किया। अब मलबा हटाकर नाली और सड़क का निर्माण किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। Bulldozer Action पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी सी-तीन ब्लाक में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग फंड होने के बाद भी 12 मीटर चौड़ी व दो सौ मीटर लंबी सड़क और नाली दिल्ली नहीं बना पा रहा था। वजह यह थी कि यहां रहने वाले लोगों ने नाली पर सीढ़ियां व शौचालय बनाए हुए थे। वर्षा के दौरान यहां जलभराव भी हो रहा था।
बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने स्थायी अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के चलते कार्रवाई में किसी ने व्यवधान नहीं डाला।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: अचानक से पुलिसफोर्स देख गांव में मचा हड़कंप, फिर बुलडोजर से चंद घंटों में तोड़ डाले मकान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।