दिल्ली की मथुरा रोड पर दो मंजिला बिल्डिंग ढही, बारिश से पुराने मकानों में बढ़ी सीलन, भरभराकर गिर रहे भवन
दक्षिणी दिल्ली के मथुरा रोड पर बदरपुर थाने के पास इंदिरा नर्सरी के बगल में स्थित एक दो मंजिला इमारत शनिवार को धराशाई हो गई। दमकल की तीन गाड़ियां और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बनी यह इमारत काफी समय से बंद थी। दिल्ली में बारिश से जर्जर मकानों की हालत खराब हो गई है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मथुरा रोड पर बदरपुर थाने के पास इंदिरा नर्सरी की बगल की दो मंजिला बिल्डिंग शनिवार को धराशाई हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बनाई गई बिल्डिंग पिछले काफी समय से बंद थी। इसके पास ढाबा भी बंद था। पुलिस ने कुछ देर के लिए मार्ग को बंदकर राहत कार्य चालू कराया।
बरसात में गहराई समस्या
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में हो रही जोरदार बारिश के चलते पुराने एवं जर्जर हो चुके मकानों की हालत और बुरी हो चुकी है। ऐसे में आए दिन कहीं न कहीं पुराने भवनों के जमींदोज हो जाने की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को मथुरा रोड पर बदरपुर थाने के पास इंदिरा नर्सरी की बगल की दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई।
तीन बच्चों की हो गई थी मौत
वहीं, पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में 29 अगस्त को एक जर्जर मकान गिर गया था, जिसमें गली से गुजरते तीन बच्चे मलबे में दब गए थे। वहीं, अन्य घटनाओं में दरियागंज में एक पुरानी इमारत ढहने से लोगों की जान गई और सीलमपुर में भी इमारतें गिरी हैं। यह समस्या दिल्ली में बारिश के मौसम में और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि पुरानी इमारतें पहले से ही कमजोर होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।