शराब के नशे में होश खो बैठा बड़ा भाई, चाकू से चीर दिया छोटे भाई सीना
वारदात की रात दोनों भाई कमरे में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। जहांगीरपुरी इलाके में शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद छोटे भाई ने गाली दी तो बड़े भाई के सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी हीरालाल (35) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को 15 अगस्त की देर रात करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि जहांगीरपुरी के जी- ब्लॉक में एक युवक को चाकू लगा है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान खोपीलाल (32) के रूप में हुई।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि वारदात को उसके बड़े भाई हीरालाल ने ही अंजाम दिया है। जिसके बाद इंस्पेक्टर राधेश्याम के नेतृत्व में एसआइ हिमांशु, जॉनी, बृजभूषण आदि की टीम ने उसे पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया। वह वहां अपने एक जानकार के पास छिपा हुआ था।
चार दिन पूर्व ही भाई के पास आया था खोपीलाल
मूल रूप से नेपाल निवासी हीरालाल (35) जहांगीरपुरी जी-ब्लॉक में रहता था और इलाके में ही रेहड़ी लगाकर चाउमीन आदि बेचता था। वारदात से चार दिन पूर्व ही उसका छोटा भाई खोपीलाल (32) रोजगार की तलाश में दिल्ली आया था। वह बड़े भाई के कमरे में रह रहा था। फिलहाल काम न मिलने के कारण वह भाई के काम में हाथ बंटाने लगा था।
वारदात की रात दोनों भाई कमरे में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी, खोपीलाल ने बड़े भाई के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया। नशे में होने के कारण हीरालाल अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सका और उसने खोपी को चाकू से गोद डाला।
मकान मालिक को बताया और भाग निकला
घटना के बाद आरोपी ने नीचे की मंजिल पर रह रहे मकान मालिक को बताया कि उसने अपने भाई को चाकू मार दिया है और वह कमरे में पड़ा है। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। मकान मालिक ने कमरे में जाकर खोपीलाल को घायल अवस्था में देखकर पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।