Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

    Updated: Fri, 30 May 2025 05:46 PM (IST)

    दिल्ली के उद्योग भवन और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद इमारत को खाली करा लिया गया। दोपहर में मिले धमकी भरे ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है। पुलिस ईमेल की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के उद्योग भवन और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और अपराध जांच विभाग सहित सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को दोपहर करीब 3:15 बजे मिली इस धमकी के बाद हरियाणा सचिवालय और सीएम आवास की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया। पुलिस ने दोनों स्थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी और ईमेल की उत्पत्ति व प्रेषक की जांच शुरू कर दी है, जबकि क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है।

    सीआईएसएफ ने उद्योग भवन की सुरक्षा बढ़ा दी

    अवर सचिव इंदर जीत सिंह द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया कि सीआइएसएफ इस मामले में तुरंत आवश्यक कदम उठाएं। जिसके बाद सीआईएसएफ ने उद्योग भवन की सुरक्षा बढ़ा दी और बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉयड, कैट एम्बुलेंस, फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    उद्योग भवन से अधिकारियों व कर्मियों को खाली करवा कर कई घंटे तक सघन तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर हॉक्स कॉल करार दे दिया गया। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मेल के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। ज्ञात रहे पहले भी दिल्ली के सरकारी इमारतों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।