Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    kisan Andolan: राकेश टिकैत के ताजा बयान पर भड़के बॉलीवुड डायरेक्टर, बोले- 'देश ने चूड़ियां नहीं पहनी है'

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 08:14 AM (IST)

    kisan Andolan तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर विवादित बयान के चलते चर्चा में हैं।

    Hero Image
    kisan Andolan: राकेश टिकैत के ताजा बयान पर भड़के बॉलीवुड डायरेक्टर, बोले- 'देश ने चूड़ियां नहीं पहनी है'

    नई दिल्ली/गाजियाबाद, ऑनलाइन डेस्क। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर (टीकरी, सिंघु, शाहजहांपुर और गाजीपुर) पर बैठे किसानों के धरना प्रदर्शन को अगले सप्ताह 8 महीने पूरे हो जाएंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के रामपुर में किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। इसमें राकेश टिकैत कह रहे हैं- किसान तो वापस नहीं आएगा, किसान वहीं रहेगा। सरकार को बातचीत करनी चाहिए। 5 सितंबर को बड़ी पंचायत बुलाई है। आगे का जो भी निर्णय होगा, उसमें लेंगे। दो महीने का सरकार को भी टाइम है। अपना फैसला सरकार भी कर ले, किसान भी कर लेंगे। जंग होगी देश में, ऐसा लग रहा है, युद्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर फिल्‍ममेकर और इंडियन फिल्‍म एंड टीवी डायरेक्‍टर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अशोक पंडित (Ashoke Pandit) भड़क गए है। बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर अशोक पंडित ने राकेश टिकैत के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'खलिस्तनियों और पाकिस्तनियों के पैसों से देश के ख़िलाफ़ जंग करना चाहते हैं यह भाई साहब ! देश ने चूड़ियां नहीं पहनी है टिकैत जी !' इससे पहले भी फिल्मकार अशोक पंडित कई बार ट्वीट कर राकेश टिकैत को निशाने पर ले चुके हैं। अशोक पंडित ने मार्च महीने में भी राकेश टिकैत की इस बयान के लिए आलोचना की थी, जब उन्होंने कहा था कि वह प्रदर्शन स्थल पर ही कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। यही नहीं, उन्‍होंने यह भी मांग रखी था कि प्रदर्शन कर रहे हर किसान को कोरोना की वैक्‍सीन लगवाई जाए। राकेश टिकैत के इस बयान पर अशोक पंडित ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि यह कोई 'हलवा' नहीं है।

    किसान विरोधी तीनों केंद्रीय कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार

    गौरतलब है कि रामुपर में किसानों को संबोधन में राकेश टिकैत हमलावर रुख अपनाया था। उन्होंने कहा कि सरकार जो कानून लाई है, इससे और ज्यादा नुकसान होगा। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि केंद्र सरकार कानून वापसी ले और किसानों से बैठ कर बात करे, नहीं तो ये आंदोलन जारी रहेगा।

    ...तो देंगे क्रांतिकारी धरना

    किसानों के धरने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो शांतिपूर्ण तरिके से धरना दे रहे, इसलिए सरकार नहीं सुन रही है। क्रांतिकारी तरीके से धरना दें तो सुन लेगी।

    Indian Railway News: दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, चलेंगीं कई और स्पेशल ट्रेनें; देखें लिस्ट

    जानिए घर पर आम की बर्फी और केक बनाने का तरीका, खाएंगे तो अन्य मिठाइयों का स्वाद भूल जाएंगे

    लाल किला नही संसद भवन जाएगा किसान

    किसानों के संसद का घेराव करने पर राकेश टिकैत ने कहा फिलहाल तो 22 तारीख से 200 किसान वहां (दिल्ली) जाएंगे। जब तक संसद की कार्यवाही चलेगी, तब तक हर रोज 200 लोग जाएंगे। अब जब भी किसान जाएगा, तो लाल किला नहीं संसद भवन ही जाएगा। डीटीसी बस से टिकट लेकर जाएगा।

    यह भी पढ़ेंः गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने संयुक्त किसान मोर्चा पर साधा निशाना, बताया क्यों करते हैं चुनाव लड़ने की बात

    Kisan Andolan: केंद्र एमएसपी गारंटी कानून की करे घोषणा, प्रदर्शनकारी घर चले जाएंगेः सुरेश छिल्लर

    7th CPC, Salary HIKE: दिल्ली-NCR के केंद्रीय कर्मचारियों को भी राहत, डीए बढ़ा तो सैलरी में भी होगा इजाफा