Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में तेज धमाका, जांच में पुलिस को मिला सफेद पाउडर

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 06:14 PM (IST)

    Prashant Vihar Blast दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय से थोड़ी दूर पार्क के सामने धमाका हुआ। 11 बजकर 48 मिनट पर हुए इस धमाके की जानकारी पीसीआर कॉल पर मिली। जहां पर धमाका हुआ वहीं पर कुछ ही दूरी पर एक स्कूल भी है। पुलिस को अब तक की जांच में सफेद पाउडर मिला है। इस मामले में NSG और NIA टीम भी जांच कर रही है।

    Hero Image
    Delhi news: दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, पुलिस को पीसीआर कॉल से मिली जानकारी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित क्राइम ब्रांच कार्यालय और मारग्रेट स्कूल से कुछ कदम की दूरी पर पार्क की दीवार पर धमाका हुआ। यह धमाका आज सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर हुआ। इसकी जानकारी पुलिस को पीसीआर कॉल से मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत विहार (Prashant Vihar Blast latest Update) में क्राइम ब्रांच के कार्यालय के पास धमाके के बाद पुलिस (Delhi Police) ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सफेद पाउडर भी मिला है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

    धमाके के बाद पार्क से करीब 25 मीटर दूर रिहायशी क्षेत्र में सड़क पर बिखरा सफेद रंग का पाउडर

      NSG और NIA की टीम भी कर रही जांच

    धमाके के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा अब इसकी जांच करने के लिए NSG और NIA की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, बॉम्ब डिस्पोजल टीम, लोकल पुलिस भी जुट गई है।

     घटनास्थल के सामने ही प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है। ऑफिस में बैठे थे। तभी पार्क की दीवार के साथ जोरदार धमाका हुआ। सफेद धुआं काफी देर तक उठा। धुएं से बदबू अधिक आने के कारण कार्यालय से बाहर चले गए। 15 मिनट पुलिस आई।- सतपाल जैन

    वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ ब्लास्ट

    धमाका प्रशांत विहार के वीर सावरकर पार्क (Veer Savarkar Park) के फुटपाथ के पास हुआ है। धमाके में वाहन चालक को मामूली चोट लगी है। यहां पर वीर सावरकर पार्क के पास ही में सेंट मारग्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। एक अजय नाम के यूजर्स ने बताया कि घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर उनका घर है।

    धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले तो सामने सड़क किनारे टेम्पों के पास से धुआं उठ रहा था। तभी देखा कि टेम्पो चालक चेतन आंख बंद कर खड़ा था। उसके होंठ और चेहरे पर चोट के निशान थे। चेहरे से खून निकल रहा था। उसे अपनी बाइक पर अस्पताल ले जाने के लिए जैसे ही बिठाया।

    तभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल चेतन को अपने साथ के गई। घायल चालक चेतन बादली में परिवार के साथ रहते हैं। एक साल पहले इनकी शादी हुई है। चेतन मूलरूप से मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना का रहने वाला है। घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर रहने वाले प्रेम किशोर का एक साल से टेम्पो चलाते हैं।

    धमाके के बाद जांच करती पुलिस की टीम। फोटो जागरण

    एक महीने पहले भी हो चुका धमाका

    बता दें इससे पहले इसी साल अक्टूबर महीने में ही दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास तेज धमाका हुआ था। उस घटना की जांच दिल्ली पुलिस आतंकी समेत सभी पहलुओं पर कर रही है।

    ब्लास्ट के समय राहगीरों से पूछताछ करती पुलिस। फोटो जागरण

    धमाके से दुकानों और कारों के शीशे टूटे

    धमाका ऐसा था कि तीन-चार किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और करीब 20 मिनट तक हवा में सफेद धुएं का गुबार फैला रहा। धमाके से आसपास की कई दुकानों, कार्यालयों व कारों के शीशे टूट गए।

     हमारे दो बचे चौथी और छठी कक्षा में पढ़ते हैं। दूसरी बार स्कूल के पास ऐसी घटना हुई है। अब हम न तो खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूं और नहीं हमारे बच्चे सुरक्षित हैं। -उद्योपति ठुकराल।

    धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और साइबर विंग की टीमें पहुंची थीं।

    सड़क पर की गई नाकेबंदी के बाद का दृश्य। फोटो जागरण

    यह भी पढ़ें: 'एकदम से धमाका होया... बहुत तेज', दिल्ली के प्रशांत विहार में हुए ब्लास्ट के पहले चश्मदीद ने बताया, कैसा था मंजर

    इसके अलावा फोरेंसिक लैब की टीमें एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता को भी जांच के लिए बुलाया गया। धमाके में विस्फोटक के इस्तेमाल का पता चलने पर NSG व NIA की टीमों को भी बुलाया गया।

    यह भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली को दहलाने की साजिश से आज उठेगा पर्दा? FIR में सामने आई अहम बात; ISI एंगल पर पैनी नजर