Delhi Crime: फेसबुक पर महिला से दोस्ती कर पहले बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठने लगा रकम
पश्चिमी दिल्ली की साइबर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के रहने वाले आरोपित अनूप केशरी को गिरफ्तार किया है वह इंटरनेट मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। आरोपित ने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने लगा।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: बाहरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने महिलाओं से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
आरोपित की पहचान गौतम बुद्ध नगर के अनूप केशरी उर्फ अनूप भाटी के रूप में हुई है। उसने फेसबुक के जरिये एक महिला से दोस्ती की और उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो रिकाॅर्ड कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
उसने इन तस्वीरों और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़िता से पैसे ऐंठे और कुछ तस्वीरें-वीडियो पीड़िता के रिश्तेदारों को भेजकर उसे अपमानित भी किया।
महिला ने सात मई को साइबर थाने में दर्ज की थी रिपोर्ट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर सात मई को साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिये फेसबुक, इंस्टाग्राम प्रोफाइल, मोबाइल नंबर, आईपी अड्रेस, काॅल डिटेल रिकार्ड, आईएमईआई डेटा और अन्य डिजिटल सुरागों का विश्लेषण किया।
जांच में पता चला कि आरोपित ग्रेटर नोएडा के आसपास छिपा हुआ है। कई जगहों पर छापेमारी के बाद भी आरोपित नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी।
तकनीकी खुफिया जानकारी और लगातार निगरानी के बाद उसे गौतमबुद्ध नगर के खानपुर गांव में घर-घर तलाशी के दौरान आरोपित को एक मकान से गिरफ्तार कर लिया गया।
पत्नी से अलग रहने के दौरान महिला से दोस्ती कर किया ब्लैकमेल
पूछताछ में अनूप भाटी ने बताया कि वह 2022 से अपनी पत्नी से अलग किराये के मकानों में रहता है। उसने सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती करने और फिर उनका शोषण करने का तरीका अपनाया था।
उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी एक मामले में शामिल रहा है, जिसमें उसने बेगमपुर इलाके में एक महिला को गंभीर रूप से घायल किया था। उसके पास से मोबाइल व चार सिम बरामद हुए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ननद-भाभी की जोड़ी गिरफ्तार, बाजारों में महिलाओं को बनाती थी निशाना; चोरी के रुपये बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।