Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakesh Tikait Detained: दिल्ली पुलिस की हिरासत में किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- गिरफ्तारी नई क्रांति लाएगी

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 03:44 PM (IST)

    Rakesh Tikait Detained किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। वो रविवार को जंतर मंतर पर देशभर में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन क ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस की हिरासत में किसान नेता राकेश टिकैत, (PC- Rakesh Tikait Twitter)

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। वो रविवार को जंतर मंतर पर देशभर में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। वहीं, राकेश टिकैत ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राकेश टिकैत को जंतर मंतर की ओर जाते समय गाजीपुर में रोका गया था। इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और मधु विहार पुलिस थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे बात की और उनसे लौटने का अनुरोध किया।

    ये भी पढ़ें- Supertech Tower Demolition: 13 वर्ष तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, सोसायटी के लोगों ने इकट्ठा किया था चंदा; 28 अगस्त को ध्वस्त होंगे सुपरटेक ट्विन टावर

    ट्वीट कर केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

    भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक प्रमुख चेहरे टिकैत ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लाएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। न रुकेगा, न थकेगा, न झुक जाओ।

    AAP ने की निंदा

    दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने टिकैत की नजरबंदी की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, "किसान नेता राकेश टिकैत रोजगार आंदोलन के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सीमा पर ही रोक दिया। यह बहुत ही घृणित है।"

    एसकेएम और अन्य किसान समूह सोमवार को जंतर मंतर पर एक 'महापंचायत' का आयोजन कर रहे हैं और वे बाहरी जिले के अधिकार क्षेत्र से गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर सीमा शामिल है।

    क्या कहा दिल्ली पुलिस ने?

    पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बाहरी जिले के टिकरी सीमा पर, प्रमुख चौराहों, रेलवे ट्रैक और मेट्रो स्टेशन के साथ स्थानीय पुलिस और बाहरी बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, एक पूर्ण प्रमाण कानून और व्यवस्था इस संबंध में व्यवस्था पहले ही जारी की जा चुकी है।