Delhi Chunav Result: BJP के वो 5 हीरो, जिन्होंने AAP के धुरंधरों को दी पटखनी, हार से हर कोई चौंका
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी के 5 ऐसे हीरो हैं जिन्होंने आप के दिग्गजों को पटखनी दी है। इनमें उमंग बजाज सतीश उपाध ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए काफी निराशाजनक रहा। जहां पार्टी पिछले दो चुनावों से प्रचंड बहुमत पाकर सरकार बनाने में सफल रही थी, वहीं इस बार उसे करारी हार झेलनी पड़ी है। बीजेपी 70 में 48 सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। वहीं आप 22 सीट लेकर विपक्ष में बैठेगी।
इस बार का चुनाव परिणाम काफी चौंकानेवाला रहा। जहां अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया और अवध ओझा समेत कई नामी चेहरे तो चुनाव हारे ही, वहीं पार्टी के 5 अन्य बड़े चेहरे को भी शिकस्त झेलनी पड़ी। इनकी हार भी पार्टी के लिए काफी नुकसान करनेवाली रही। महज कुछ बड़े चेहरे ही जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जिसमें आतिशी, अमानतुल्लाह खान, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन शामिल हैं।
वह 5 सीटें जहां पर बीजेपी ने AAP को चौंकाया
1. राजेंद्र नगर सीट: इस सीट पर आप के सबसे दिग्गज चेहरे दुर्गेश पाठक को हार झेलनी पड़ी है। बीजेपी के सबसे युवा चेहरे उमंग बजाज ने दुर्गेश को पटखनी दी है। बजाज को 46671 वोट तो पाठक को 45440 वोट मिले। इस तरह हार का अंतर 1231 मतों का रहा। कांग्रेस के विनीत यादव को 4015 वोट मिले। दुर्गेश पाठक पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते हैं।
2. मालवीय नगर: दिल्ली के पू्र्व मंत्री और मशहूर वकील सोमनाथ भारती यहां से आप के उम्मीदवार थे। उन्हें भी यहां से हार का सामना करना पड़ा है। भारती को बीजेपी के सतीश उपाध्याय ने शिकस्त दी। उपाध्याय को 39564 वोट मिले, जबकि भारती को 37433 वोट मिले। इस तरह भारती के हार का मार्जिन 2131 मतों का रहा।
3. शकूरबस्ती: शकूर बस्ती से AAP के दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए। वो भाजपा के करनैल सिंह से 20 हजार वोटों से हारे हैं। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल गए थे। करनैल सिंह को 56869 वोट मिले। वहीं जैन को 35871 वोट मिले। इस तरह हार का अंतर 20998 वोटों का रहा।
4. मादीपुर: दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष रहीं और पार्टी की दिग्गज नेता राखी बिडलान को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने उन्हें 10899 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। गंगवाल को 52019 वोट मिले जबकि बिडलान को 41120 वोट मिले।
5. ग्रेटर कैलाश: दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की हार ने भी सबको चौंका दिया। उन्हें बीजेपी की शिखा राय ने करारी शिकस्त दी। राय को 49594 मत मिले, जबकि भारद्वाज को 46406 वोट मिले। इस तरह भारद्वाज के हार का अंतर 3188 मतों का रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।