दिल्ली विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्लाबोल, सीएम के खिलाफ लगे नारे
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व्यस्त और विपक्ष ने मंत्री सत्येंद्र जैन, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल व तमाम मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बतर करने व प्रदर्शन से रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। बावजूद इसके भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी व सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Delhi: BJP workers protest against Delhi Govt outside Vidhan Sabha; police use water cannons to disperse protesters pic.twitter.com/LvICHkN7i3
— ANI (@ANI_news) January 17, 2017
गौरतलब है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच शुरू हो रहा दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसीय शीतकालीन सत्र बेहद खास है। दिल्ली से बाहर पहली बार पंजाब और गोवा में चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व्यस्त और विपक्ष ने मंत्री सत्येंद्र जैन, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल व तमाम मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है।
यूपी चुनाव 2017: BJP ने जारी की पहली सूची, जानें- किसकी खुली लाटरी
सोमवार को नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शीतकालीन सत्र की शुरुआत में नवनियुक्त उपरायपाल अनिल बैजल को सत्र के पहले दिन संबोधन से वंचित करने पर सवाल उठाए। गुप्ता ने कहा कि सरकार नियमों की अनदेखी कर रही है और यह सदन की गरिमा का भी सवाल है।
शीतकालीन सत्र में 'आप' पार्टी पंजाब और गोवा में होने वाले चुनाव को देखते हुए दिल्ली में जनहित में किए गए कार्यो व अन्य मुद्दों को उठाकर लाभ लेने का प्रयास कर सकती है। इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट के रिवाइज एस्टिमेट की संस्तुति भी होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।