Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: लाभार्थी संपर्क से चुनावी राह सुगम करेगी भाजपा, दिल्ली के 13 हजार से अधिक बूथ पर चलेगा अभियान

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 09:59 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 के लिए भाजपा ने प्लान तैयार किया है। पार्टी लाभार्थी संपर्क के जरिए अपनी चुनावी राह आसान करेगी। इसके लिए लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की गई है। इसी कड़ी में दिल्ली के 13 हजार से अधिक बूथ पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी मेला सम्मेलन जनसंपर्क सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Lok Sabha Elections: लाभार्थी संपर्क से चुनावी राह सुगम करेगी भाजपा

    संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में बड़ी उम्मीद है। वह उनसे संपर्क कर अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पिछले कई माह से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बड़े स्तर पर संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। सभी मतदान केंद्रों को इस अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारी चल रही है और पार्टी का प्रयास अगले सप्ताह तक इसे शुरू करने की है।

    पहले चरण में तैयार की गई 1.27 लाख लाभार्थियों की सूची

    भाजपा नेताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत में लाभार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसे ध्यान में रखकर लोकसभा चुनाव में भी इन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश हो रही है।

    इसके लिए लाभार्थी मेला, सम्मेलन, जनसंपर्क सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली में 1.27 लाख लाभार्थियों की सूची तैयार की गई थी और लगभग 40 हजार से संपर्क किया जा चुका है। नेताओं का कहना है कि लाभार्थियों की संख्या इससे बहुत अधिक है। उनकी पहचान करने के लिए अगले कुछ दिनों में अभियान शुरू किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    Lok Sabha Election 2024: चुनाव में बढ़ी उड़नखटोले की मांग, किराया छू रहा आसमान

    चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

    प्रत्येक मतदान केंद्र पर 100 लोगों से संपर्क का लक्ष्य

    भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना संकट के समय से ही दिल्ली में लगभग 78 लाख लोगों को केंद्र सरकार से पांच किलो निश्शुल्क राशन मिल रहा है। जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के अंतर्गत साढ़े तीन हजार गरीबों को फ्लैट मिल चुके हैं। लगभग साढ़े तीन हजार फ्लैट तैयार हैं।

    इसी तरह से गर्भवती महिलाओं, सुकन्या योजना, मुद्रा योजना, जनधन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, होम लोन पर सब्सिडी सहित अन्य योजनाओं से लाखों लोगों को लाभ मिला है। पार्षदों, मंडल व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संपर्क कर इन सभी लाभार्थियों की पहचान की जाएगी।

    प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम 100 लाभार्थियों से संपर्क करने का लक्ष्य है। दिल्ली में 13637 बूथ हैं। इस तरह से चुनाव तक साढ़े 13 लाख से अधिक लाभार्थियों से संपर्क करने की कोशिश होगी।

    लाभार्थियों में बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों के समर्थक हैं। इस अभियान से उन्हें भाजपा से जोड़ने में मदद मिलेगी। कार्यकर्ता लाभार्थी से संपर्क कर उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित पत्रक देंगे, उनके घर पर स्टिकर लगाने के साथ ही भाजपा के सरल मोबाइप एप पर फोटो अपलोड करते हैं।

    पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री कर चुके हैं संवाद

    14 मार्च को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद कर चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों को अपना कारोबार के विस्तार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। दिल्ली में लगभग दो लाख लोगों को 232 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है।

    स्वनिधि योजना, उज्जवला योजना और होम लोन पर सब्सिडी योजना को मिलाकर दिल्ली में लगभग छह लाख लाभार्थी हैं। लाभार्थी संपर्क योजना के प्रदेश संयोजक और विधायक अभय वर्मा का कहना है कि लाभार्थियों में नरेन्द्र मोदी सरकार को लेकर उत्साह है। इस अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner