Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकर्ताओं की सैलरी को लेकर भाजपा ने 'आप' को घेरा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 08:05 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सैलरी को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद पार्टी ने अपने कई कार्यकर्ताओं को मोटी तनख्वाह पर दिल्ली सरकार में नौकरी दी है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सैलरी को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद पार्टी ने अपने कई कार्यकर्ताओं को मोटी तनख्वाह पर दिल्ली सरकार में नौकरी दी है। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे को उठाया है और ऐलान किया कि इस मुद्दे को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग और एसीबी के पास जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा कि केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेन्द्र शर्मा को 1 लाख 15 हजार 881 रूपये मिलते हैं, जबकि केजरीवाल के सचिव राजेन्द्र कुमार जो 1989 बैच के हैं उनकी सैलेरी महज 79 हजार है। RTI से प्राप्त जानकरी के आधार पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार को 80 हजार मिल रहे हैं।

    टैंकर घोटाला: 'शीला से कड़ाई से हो पूछताछ, ताकि सब कुछ हो जाए साफ'

    कानून मंत्री कपिल मिश्रा के मीडिया सलाहकार रोशन शंकर को 60 हजार मिलते हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मीडिया सलाहकार को 50 हजार रूपये मिलते हैं। साथ ही दिल्ली सरकार के द्वारा इन सभी लोगों को गाड़ी, फ़्लैट और दूसरी सुविधायें भी मुहैया कराई गई हैं।

    डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर घिरी केजरीवाल सरकार, SC ने दिया नोटिस

    भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा कि 'आप' सेवा नहीं कमाने के लिए सियासत में आई है। भाजपा ने आप कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली सैलरी का आधार भी पूछा और कहा कि यह जनता के पैसे के साथ करप्शन है।' हरीश खुराना ने सवाल उठाया कि केजरीवाल जी इसका जवाब दें कि आखिर अपने कार्यकर्ताओं को नौकरियां क्यों बांटी जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner