Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मुद्दों पर विधानसभा में 'आप' को घेरेगी भाजपा, तैयार की खास रणनीति

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jan 2018 09:19 AM (IST)

    भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की निजी अस्पतालों व निजी स्कूलों से मिलीभगत है। मैक्स अस्पताल मामले में सरकार की पोल खुल गई है।

    20 मुद्दों पर विधानसभा में 'आप' को घेरेगी भाजपा, तैयार की खास रणनीति

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भाजपा ने आगामी विधानसभा सत्र में दिल्ली सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा दिल्ली की जनता से जुड़े 20 मुद्दों को विधानसभा में उठाकर अरविंद केजरीवाल सरकार को बेनकाब करेगी। भाजपा का कहना है कि सरकार न सिर्फ विपक्ष बल्कि जनता के साथ भी विद्वेष की भावना से काम कर रही है। यही कारण है कि सरकार दिल्ली की 351 सड़कों को अधिसूचित नहीं कर रही है। भाजपा विधायक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों से बदला ले रही है केजरीवाल सरकार 

    दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 351 सड़कों की फाइल करीब दस वर्षों तक लटकाने के बाद शुक्रवार को निगमों को वापस लौटा दी। दिल्ली के मास्टर प्लान-2021 में दी गई सभी छूट व मापदंड के मद्देनजर निगम ने 2007 में सर्वे करने के बाद पहले 2183 सड़कों और उसके बाद 351 सड़कों को अधिसूचित करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को भेजा था। इसमें से 351 सड़कें आज तक अधिसूचित नहीं हुई हैं। ये सभी सड़कें दिल्ली देहात, अनधिकृत कॉलोनियों एवं पूर्वी दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार निगम चुनाव में मिली हार का बदला लोगों से ले रही है।

    विधानसभा में 20 मुद्दे उठाएगी भाजपा 

    गुप्ता ने कहा कि 15 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक सड़कों का मुद्दा उठाने के साथ ही सीलिंग, बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी, बिजली के बिलों में पेंशन सेस लगाने, सामाजिक पेंशन में रुकावट, मेट्रो के तीसरे चरण में देरी और चौथे चरण की स्वीकृति नहीं मिलने, प्रदूषण की समस्या, दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों को फंड नहीं देने सहित 20 मुद्दे उठाएंगे।

    सरकार की खुल गई पोल 

    भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल सरकार की निजी अस्पतालों व निजी स्कूलों से मिलीभगत है। मैक्स अस्पताल मामले में सरकार की पोल खुल गई है। पिछले दो सालों में ईडब्ल्यूएस कोटे से निजी स्कूलों में कुछ सीटों पर बच्चों का दाखिला नहीं होने का मामला भी विधानसभा में उठाया जाएगा। इस मौके पर विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा, ओम प्रकाश एव जगदीश प्रधान और प्रवक्ता प्रवीण शकर कपूर उपस्थित थे। 

    यह भी पढ़ें: यशवंत सिन्‍हा ने किया SC के जजों का समर्थन, बोले- इमरजेंसी जैसे हालात

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में फ्लॉप रही जिग्नेश की रैली, समर्थकों ने महिला पत्रकार से की अभद्रता