मोहल्ला क्लिनिक से हटेगा 'आम आदमी' शब्द, इन चेहरों को भी हटाने की तैयारी; बदल जाएगा सबकुछ
भाजपा के दिल्ली में सत्ता संभालने के बाद मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदल सकता है। आम आदमी पार्टी (आप) के शुरुआती दो शब्द भी मोहल्ला क्लीनिक के नाम में जुड़ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा के दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदल सकता है। मोहल्ला क्लीनिक के नाम में आम आदमी पार्टी (आप) के शुरुआती दो शब्द भी जुड़े हुए हैं। इसलिए मोहल्ला क्लीनिक के नाम से आम आदमी शब्द हटना तय है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि मोहल्ला क्लीनिकों से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का फोटो भी हटेगा।
आप सरकार ने दिल्ली में एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया लेकिन दस वर्षों करीब 545 मोहल्ला क्लीनिक बने। इसमें से कई मोहल्ला क्लीनिक बंद पड़े हैं। चुनाव के दौरान इन आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का नाम के पहले लगे आम आदमी व अरविंद केजरीवाल के फोटो को ढकने का आदेश दिया गया था लेकिन उसे स्थायी तौर पर नहीं हटाया गया है। इस वजह से कई मोहल्ला क्लीनिक के नाम में आम आदमी शब्द जुड़े होने के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो भी मौजूद है।
आरोग्य मंदिर में बढ़ाई जाएगी चिकित्सा सुविधाएं
इन आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का क्या नाम होगा यह तो भाजपा के सत्ता संभालने के बाद तय होगा लेकिन इस बात की चर्चा है कि इसका नाम अर्बन आरोग्य मंदिर रखकर चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी संकेत दे चुकी है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में भी कहा था कि बंद व खराब स्थिति में पड़े मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील करेंगे और इसमें गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के इलाज की व्यवस्था भी की जाएगी।
कई गंभीर बीमारियों का होगा इलाज
इसमें संचारी व गैर संचारी दोनों तरह की बीमारियों की जांच और इलाज की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में मोहल्ला क्लीनिक में डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधा की जा सकती है। अभी तक मोहल्ला क्लीनिकों में गैर संचारी बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधा नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।