Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में भाजपा की जीत में किन मतदाताओं का रहा बड़ा योगदान? वीरेंद्र सचदेवा ने खुद राज पर से उठाया पर्दा

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 05:55 PM (IST)

    दिल्ली (Delhi News) की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करके भाजपा ने साबित कर दिया कि विधानसभा में भले जनता की पसंद भले केजरीवाल हों लेकिन लोकसभा चुनाव में एक बार पर फिर से नरेंद्र मोदी ही प्रमुख हैं। बता दें यह बीजेपी की लगातार तीसरी जीत है। जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चुनाव में अनुसूचित जाति व सिखों का समर्थन मिला है।

    Hero Image
    Delhi News: चुनाव में अनुसूचित जाति व सिखों का मिला समर्थनः वीरेंद्र सचदेवा। फाइल फोटो

    संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav Result 2024) में भाजपा को अनुसूचित जाति एवं सिख मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला है। दिल्ली में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 12 में से नौ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिली। शेष तीन विधानसभा क्षेत्र में छोटे अंतर से भाजपा पिछड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदित राज 2.90 लाख से अधिक मतों से हारे

    प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा, आइएनडीआइए गठबंधन (indi alliance) ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली आरक्षित सीट पर पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) को उतारा था और वह 2.90 लाख से अधिक मतों से हार गए। पूर्वी दिल्ली सीट पर कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार मैदान में थे और वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हार गए।

    सीमापुरी एवं सुल्तानपुरी में कम मत से भाजपा पिछड़ी

    भाजपा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर करोल बाग, पटेल नगर, देवली, गोकलपुर, त्रिलोकपुरी एवं कोंडली में बढ़त मिली। अंबेडकर नगर में मात्र 903 वोट से भाजपा प्रत्याशी पिछड़ गया। सीमापुरी एवं सुल्तानपुरी में पहले की तुलना में कम मत से भाजपा पिछड़ी है।

    2025 विधानसभा चुनाव में मिलेगी मदद-सचदेवा

    सिख बहुल कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को 12149 और हरिनगर में 9846 मतों की बढ़त मिली। उन्होंने कहा, वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में 12 अनुसूचित जाति एवं पांच सिख बहुल विधानसभा क्षेत्र जीतने के लक्ष्य से आगे बढ़ेंगे। अनुसूचित जाति समाज के हकों की लड़ाई के लिए भजापा संघर्ष और तेज करेगी।

    अनुसूचित समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-चंदोलिया

    सिखों से पार्टी के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से काम होगा। दिल्ली प्रदेश भाजपा के महामंत्री व उत्तर पश्चिमी दिल्ली से निर्वाचिरत हुए योगेंद्र चंदोलिया (Yogendra Chandolia) ने कहा चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि अनुसूचित समाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के साथ है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने कहा, सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण लंबे से लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं।

    बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है। प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा इन मुद्दों को उठाएगी। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा एवं मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, मीडिया रिलेशन विभाग के प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली जल संकट: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आतिशी ने कहा- थैंक्यू, बीजेपी बोली- गंदी राजनीति कर रही AAP