Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या बढ़ेंगी AAP की मुश्किलें? विधानसभा सत्र में पेश होगी CAG रिपोर्ट; विजेंद्र गुप्ता ने बताया सरकार का पूरा प्लान

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 02:04 PM (IST)

    भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 24 25 और 27 फरवरी को विधानसभा सत्र बुलाया गया है। बताया कि विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि कैग के पेश होने से आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साथ ही भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने सरकार का आगे का प्लान बताया है।

    Hero Image
    भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। फोटो -

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह समय से पहले तीर चलाना है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा आम आदमी पार्टी को पता है कि दिल्ली में सभी काम होने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बहुत शिद्दत से भाजपा को चुना है। हमारी सरकार में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द ही विकास कार्य प्रारंभ होंगे।

    सोमवार से शुरू होगा विधानसभा सत्र

    विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में ही डेट डिसाइड की गई है कि 24, 25 और 27 तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। विधानसभा सोमवार से शुरू होगा। बताया कि सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर चुने जाएंगे और एलजी हाउस में उनको शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद वो सदन की अध्यक्षता करेंगे और सभी 70 के 70 सदस्य शपथ लेंगे।

    पेश की जाएगी सीएजी रिपोर्ट

    इसके बाद डिप्टी स्पीकर को चुना जाएगा। साथ ही विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सबसे पहला एजेंडा है कि सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। क्योंकि वह रिपोर्ट स्पीकर कार्यालय में प्राप्त हुई है। उसके बाद उस पर बातचीत होगी।

    यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता के सामने क्या होंगी चुनौतियां? दिल्ली में ठप पड़ी हैं कई बड़ी योजनाएं