क्या बढ़ेंगी AAP की मुश्किलें? विधानसभा सत्र में पेश होगी CAG रिपोर्ट; विजेंद्र गुप्ता ने बताया सरकार का पूरा प्लान
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 24 25 और 27 फरवरी को विधानसभा सत्र बुलाया गया है। बताया कि विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि कैग के पेश होने से आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साथ ही भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने सरकार का आगे का प्लान बताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह समय से पहले तीर चलाना है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा आम आदमी पार्टी को पता है कि दिल्ली में सभी काम होने वाले हैं।
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बहुत शिद्दत से भाजपा को चुना है। हमारी सरकार में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द ही विकास कार्य प्रारंभ होंगे।
सोमवार से शुरू होगा विधानसभा सत्र
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में ही डेट डिसाइड की गई है कि 24, 25 और 27 तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। विधानसभा सोमवार से शुरू होगा। बताया कि सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर चुने जाएंगे और एलजी हाउस में उनको शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद वो सदन की अध्यक्षता करेंगे और सभी 70 के 70 सदस्य शपथ लेंगे।
पेश की जाएगी सीएजी रिपोर्ट
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "... यह समय से पहले तीर चलाना है। उन्हें(AAP) पता है कि सभी काम होने वाले हैं... दिल्ली की जनता ने बहुत शिद्दत से भाजपा को चुना है... यह सरकार दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ काम करेगी और दिल्ली में विकास कार्य प्रारंभ… pic.twitter.com/GlTIVqE1ZU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
इसके बाद डिप्टी स्पीकर को चुना जाएगा। साथ ही विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सबसे पहला एजेंडा है कि सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। क्योंकि वह रिपोर्ट स्पीकर कार्यालय में प्राप्त हुई है। उसके बाद उस पर बातचीत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।