Delhi News: ईद के लिए गली में लगवाई लाइट वाली झालर को BJP पार्षद के पति ने तुड़वाया, इलाके में तनाव का माहौल
पूर्वी दिल्ली के सुभाष मोहल्ला वार्ड में भाजपा नेता आशीष पुनिया ने रमजान के दौरान ईद की सजावट के लिए गली में लगी लाइट वाली झालरों को तुड़वा दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर पार्षद के पति पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के सुभाष मोहल्ला वार्ड के नार्थ घोंडा में शनिवार को उस वक्त बवाल हो गया कि स्थानीय भाजपा पार्षद मनीषा पुनिया के पति व भाजपा नेता आशीष पुनिया ने रमजान में ईद की सजावट के लिए गली में लगी लाइट वाली झालरों काे तुड़वा दिया। झालरों के तोड़ने का वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
आशीष पुनिया ने दावा कि चोरी की बिजली से पूरी गली में झालर जलाई जा रही थी। जिस वक्त वह लाइटें तोड़ी जा रही थी, उसी दौरान लोगों ने चोरी के दावे पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें झालर के कनेक्शन लोगों के घरों में थे। इस विवाद के बाद गली में रहने वाले मुस्लिमों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा करते हुए पार्षद के पति पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया।
गली में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को कोई आपत्ति नहीं
स्थानीय निवासी गुलफाम ने बताया कि वह पिछले 50 वर्षों से अपने परिवार के साथ गली नंबर एक नार्थ घोंडा में रह रहे हैं। हर साल रमजान में ईद के लिए लाइट वाली झालरों से गली काे सजाया जाता है। गली में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को कभी कोई आपत्ति नहीं हुई। आरोप लगाया पार्षद के पति अचानक से गली में आए और दुव्यहार करते हुए सारी लाइटें तुड़वा दी। गली के लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माने।
पार्षद मनीषा पुनीया से कोई बात नहीं हो सकी
उन्होंने लोगों से कहा ईद है तो क्या हुआ अपने घरों पर लाइटे लगाओ, पूरी गली में लगाने का कोई मतलब थोड़ी है। ईद तुम्हारी है, सबकी थोड़ी है। इस मामले में सुभाष मोहल्ला वार्ड की पार्षद मनीषा पुनीया से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। उनसे यह जानने की कोशिश की गई थी आखिर कितनी शिकायतें उनके कार्यालय मेें बिजली चोरी की आई। कहां इस तरह की कार्रवाई हुई। पार्षद वह हैं, उनकी जगह क्या उनके पति इस तरह की कार्रवाई करवा सकते हैं
हिंदूओं को लाइट लगाने को लेकर थी आपत्ति: आशीष पुनिया
आशीष पुनिया ने कहा कि पार्षद कार्यालय में स्थानीय हिंदूओं ने शिकायत की थी कि बिना वजह उनके घरों के बाहर भी झालर वाली लाइटें लगाई हुई हैं। यह लाइटें बिजली के खंभे से लाइट चोरी करके जल रही हैं। उस गली में हिंदू अधिक रहते हैं। मुस्लिमों के घर से दो से तीन हैं। मुस्लिमों से कहा गया था कि वह अपने घरों पर लाइट लगाएं, पूरी गली में लाइट लगाने का कोई मतलब नहीं बनता। स्ट्रीट लाइट का काम देखने वाली ई स्मार्ट कंपनी के कर्मचारियों से लाइट हटवाई गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।