Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानून के दरवाजे तक पहुंची भाजपा नेताओं की रार, केंद्रीय मंत्री को हराने का ऑडियो हुआ था वायरल

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 03:42 PM (IST)

    भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी ने भाजपा नेता कुलदीप शर्मा को कानूनी नोटिस भेजा है। ...और पढ़ें

    कानून के दरवाजे तक पहुंची भाजपा नेताओं की रार, केंद्रीय मंत्री को हराने का ऑडियो हुआ था वायरल

    गाजियाबाद, जेएनएन। भितरघात को लेकर भाजपा के नेताओं में चल रही रस्साकशी कानून के दरवाजे तक पहुंच गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी ने भाजपा नेता कुलदीप शर्मा को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में आठ दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से लिखित माफी नहीं मांगने पर आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों वायरल हुए एक ऑडियो में भारतीय जनता पार्टी में भितरघात, नामित पार्षद बनवाने के लिए रुपयों की मांग और प्रत्याशी वीके सिंह को हराने के लिए लामबंदी समेत अन्य कई साजिशों का पर्दाफाश हुआ था। अगले दिन भाजपा नेता कुलदीप शर्मा ने वायरल ऑडियो में अपनी आवाज स्वीकारते हुए भाजयुमो के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी और सांसद वीके सिंह के प्रतिनिधि संजीव शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

    भाजपा नेता कुलदीप शर्मा ने बयान जारी कर कहा था कि पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी ने सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा और उनके एक करीबी का नाम लेकर नामित पार्षद बनवाने के नाम पर रुपयों की बात की थी। उधर, सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा व अजय त्यागी ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही थी।

    अजय त्यागी ने भाजपा नेता कुलदीप शर्मा को अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजा है। पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी की ओर से कुलदीप शर्मा को नोटिस भेजा गया है। यदि आठ दिन के भीतर वह लिखित रूप से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।

    अजय त्यागी के अधिवक्ता कपिल देव त्यागी ने कहा कि पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय त्यागी की ओर से कुलदीप शर्मा को नोटिस भेजा गया है। अगर वे आठ दिन के भीतर लिखित रूप से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा।

    वहीं कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुझे नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कोई नोटिस दिया गया है तो उसका कानूनी ढंग से ही जवाब दिया जाएगा।

    दिल्ली-NCR की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें