Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोप पर BJP ने एलजी से की शिकायत, ACB ने शुरू की जांच

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 02:20 PM (IST)

    भाजपा ने आप नेताओं द्वारा अपने उम्मीदवारों को प्रलोभन देने के आरोपों पर उपराज्यपाल से शिकायत की है। भाजपा ने मांग की है कि इस मामले की जांच एसीबी या क ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा ने आप नेताओं के आरोपों पर उपराज्यपाल से की शिकायत, जांच के निर्देश।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आप नेताओं द्वारा भाजपा पर प्रत्याशियों को प्रलोभन देने के आरोप पर भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से शिकायत की। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह के आरोप की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने और इन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की शिकायत पर उपराज्यपाल ने एसीबी (ACB) को जांच करने का निर्देश दिया। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर भाजपा पर आप के सात प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है।

    भाजपा की शिकायत पर मामला हाईकोर्ट में लंबित-सचदेवा

    उनके आरोप पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने कहा था कि मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने इसी तरह के झूठे आरोप लगाए थे। भाजपा की शिकायत पर मामला हाईकोर्ट में लंबित है। संजय सिंह यदि माफी नहीं मांगेंगे तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    वहीं, एग्जिट पोल में भाजपा के जीत की संभावना जताए जाने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर इसे फर्जी बताया था। उन्होंने कहा था कि यदि फर्जी एग्जिट पोल में भाजपा को 55 सीटें आ रही है तो आप के 16 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का प्रलोभन देकर उन्हें तोड़ने का प्रयास क्यों कर रही है।

    उपराज्यपाल के निर्देश पर एसीबी ने शुरू की जांच

    केजरीवाल ने आज सुबह आप प्रत्याशियों की बैठक बुला ली। आप नेताओं ने फिर से आरोप को दोहराया। वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से आप नेताओं के आरोप को लेकर शिकायत करते हुए इसे गंभीर मामला बताया।

    उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की। उपराज्यपाल ने भाजपा (BJP) की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इस मामले की गंभीरता से और समयबद्ध तरीके से जांच करने के निर्देश जारी कर दिए। उपराज्यपाल के निर्देश पर एसीबी ने जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: महिलाओं ने दिल्ली चुनाव में रचा इतिहास, चौंका देंगे ये आंकड़े