Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली कोचिंग हादसे में बीजेपी ने AAP को IAS के 3 छात्रों की मौत का कसूरवार ठहराया, आतिशी से की इस्तीफे की मांग

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 11:11 AM (IST)

    दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में जलभराव होने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज व साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा। फोटो- जागरण

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की जान चली गई। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने मांगा आतिशी का इस्तीफा

    भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी से इस्तीफा मांगा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।

    ये भी पढ़ें-

    दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में भरा पानी, दो छात्रा और एक छात्र की मौत; चश्मदीद ने बताई आंखों देखी

    उन्होंने कहा, "नालों की सफाई न होने के कारण यह हुई दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। जल बोर्ड मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए।"

    पॉइंट्स में समझें मामला

    • राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भर जाने से लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे 30 से ज्यादा अभ्यर्थी फंस गए।
    • शुरुआत में एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा बचाव अभियान के दौरान एक छात्रा का शव घटनास्थल से बरामद किया गया था। कुछ घंटों बाद, दो अन्य अभ्यर्थियों के शव भी मिले।
    • जब जलभराव हुआ, तब कोचिंग सेंटर के अंदर करीब 30-35 छात्र-छात्राएं मौजूद थीं। उनमें से 13 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य घटनास्थल से भाग गए।
    • अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा कि जलभराव की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन के अनुसार, बचाव अभियान अभी भी जारी है और पानी को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "बेसमेंट में अभी भी करीब सात फीट पानी है।"
    • सबसे बड़ी समस्या यह है कि पानी निकासी तो हो रही है, लेकिन इसमें पानी जो आ रहा है वह पता नहीं चल रहा है कि कहां से आ रहा है। एमसीडी ने नजफगढ़ से सक्सन मशीन बुलाई है ताकि और तेजी से पानी निकाला जा सकें। जब तक बेसमेंट में पानी घुसने का जरिया पता नहीं चलेगा तब तक यही स्थिति रहेगी। अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण अग्निशमन कर्मी की तबीयत खराब हो गई है। उसे अस्पताल ले जाया गया है।
    • हालांकि, पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान निष्कर्ष की ओर बढ़ रहा है क्योंकि खोज का केवल एक अंतिम दौर बाकी है। इस बीच, छात्रों के एक समूह ने तीन छात्रों के शव बरामद होने के बाद घटनास्थल पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
    • एक छात्र के अनुसार, बारिश के 10 मिनट बाद ही सेंटर में पानी भर जाता है। छात्र ने कहा, "80 प्रतिशत लाइब्रेरी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हैं। एमसीडी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।"
    • पुलिस ने छात्रों से विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे बचाव अभियान में बाधा आएगी। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, "मैं छात्र समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे यहां न आएं और बचाव सेवाओं में बाधा न डालें। हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन यहां मौके पर आना समाधान नहीं है। इससे बचाव सेवाओं में बाधा आएगी।"

    दिल्ली पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है और दो लोगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी ने जोर देकर कहा कि पुलिस इस दुखद घटना में सच्चाई का पता लगाएगी। उन्होंने कहा, "हमने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।