दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में भरा पानी, दो छात्रा और एक छात्र की मौत; चश्मदीद ने बताई आंखों देखी
Delhi News राजेंद्र नगर के स्टाफ राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। बेसमेंट में पानी अचानक बारिश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में सरकार और प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण तेज वर्षा से हुए जलभराव के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। घटना ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके की है, जहां राव आइएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक वर्षा का पानी भर जाने से लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे 35 से अधिक विद्यार्थी फंस गए।
अधिकांश छात्र किसी तरह भागकर बाहर निकल आए, लेकिन बेसमेंट में काफी पानी भर जाने के कारण दो छात्राएं नहीं निकल पाईं। बाद में एक छात्र के भी मरने की सूचना आई। इनमें एक की पहचान तेलंगाना की रहने वाली तान्या के रूप में हुई है। अन्य की पहचान नहीं हो सकी थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बेसमेंट में से पानी निकाला। घटनास्थल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

डीसीपी मध्य जिला एम हर्ष वर्धन के मुताबिक बड़ा बाजार मार्ग ओल्ड राजेंद्र नगर के 11-बी में राव आइएएस स्टडी सर्किल है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग चलती है। कोचिंग सेंटर में सुबह से रात आठ बजे तक करीब 600 से 700 स्टूडेंट पढ़ने आते हैं। बेसमेंट में लाइब्रेरी है, जिसमें स्टूडेंट पढ़ाई करते रहते हैं।
बेसमेंट में पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया
शनिवार शाम को करीब 35 छात्र-छात्राएं बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। शाम को तेज वर्षा होने से कोचिंग सेंटर के सामने मेन रोड पर पानी जमा हो गया था। सड़क पर कई फीट पानी जमा हुआ था, जो कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आने लगा। बताया गया है उस दौरान एक तेज रफ्तार थार के गुजरने से प्रेशर से बेसमेंट का गेट टूट गया, जिससे एकदम से बेसमेंट में जाना शुरू हो गया। पास के एक सीवर से भी पानी ओवरफ्लो होकर बेसमेट में जाने लगा, इससे बेसमेंट में पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया।
एक छात्र और दो छात्राएं फंस गईं
किसी तरह बाकी छात्र तो निकल गए, लेकिन एक छात्र और दो छात्राएं फंस गईं। कोचिंग सेंटर प्रबंधन ने शुरुआत में छात्रों को खुद ही बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में बात बनती न देखकर मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। बेसमेंट में अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में खासी दिक्कत हुई। हालात बिगड़ते देखकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। पंप के सहारे बेसमेंट से पानी निकालने के अलावा एनडीआरएफ के गोताखारों ने बेसमेंट में घुसकर छात्रों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद कुछ घंटे के अंदर दोनों छात्राओं के शव निकाल लिए गए।
चश्मदीद ने बताई आखों देखी
चश्मदीद यूपीएससी के छात्र नकुल का कहना है की पानी भरने पर अधिकतर स्टूडेंट निकल गए । मै आखरी छात्र था। मेरे पीछे दो लड़कियां थी जो नहीं निकल पाई। क्योंकि कुछ ही मिनट में 12 फुट पानी भर गया। गेट की तरफ से तेज प्रेशर के पानी आ रहा था। पानी के तेज प्रेशर के कारण स्टूडेंट को सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी हो रही थी। पांच मिनट में पूरे बेसमेंट में छत तक पानी भर गया। बेसमेंट की छत की ऊंचाई 12 फीट है। पलक झपकते ही बाढ़ की तरह पानी भर गया। हमें बचाने के लिए रस्सी फेंकी गई, लेकिन गंदा पानी में हम रस्सियां देख ही नहीं पा रहे थे।
#WATCH | Old Rajender Nagar incident | Delhi: A group of students staged a protest against the MCD outside the place where the basement of a coaching class was filled with water claiming the lives of three students pic.twitter.com/Siyk5C2nDP
— ANI (@ANI) July 27, 2024

आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। साथ ही 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
.jpg)
#WATCH | Search and rescue operation underway at the coaching institute in Old Rajender Nagar, after water was filled in its basement. Several students feared trapped: Delhi Fire Department
— ANI (@ANI) July 27, 2024
(Source: Delhi Fire Department) pic.twitter.com/AxnTgeP98n
दिल्ली सरकार ने क्या कहा?
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।

ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली सरकार ने हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश
दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा -दिल्ली में शाम हुई भारी वर्षा के कारण एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई। दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने हादसे के लिए दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।
हाल में ही एक यूपीएससी एस्पिरेंट की करंट लगने से गई जान
पटेल नगर में करंट लगने से आईएएस की तैयारी करने वाली नीलेश की जान चली गई थी। उसने तीन बार यूपीएससी परीक्षा का प्रयास किया था। तीसरे प्रयास में उसने प्रारंभिक परीक्षा पास भी कर ली थी। नीलेश को यकीन था कि इस बार वह मुख्य परीक्षा भी पास कर लेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।