दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले, चुनाव से पहले उद्घाटन और शिलान्यास की बाढ़, जानिए BJP-AAP में कौन आगे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का दौर जारी है। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार दोनों ही अपने-अपने स्तर पर विकास कार्यों को गति दे रही हैं। उद्देश्य यही है कि इन परियोजनाओं के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने-अपने दल के लिए माहौल बनाया जा सके।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही दिल्ली में परियोजनाओं के पूरा होने पर इनके उद्घाटन और नई परियोजनाओं के शिलान्यास की बाढ़ आ गई है।
दिल्ली में लगातार हो रहे उद्घाटन व शिलान्यास
एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन कर रही है। वहीं, दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार भी अपने तौर पर नई परियोजनाओं के शुभारंभ से लेकर शिलान्यास लगातार कर रही है।
वहीं, दोनों पार्टियों का उद्देश्य यही है कि इन परियोजनाओं के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने-अपने दल के लिए माहौल बनाया जा सके।
अधिसूचना के बाद नहीं हो सकेगा उद्घाटन व शिलान्यास
वैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद कोई भी विकास कार्यों का उद्घाटन और ना ही शिलान्यास हो सकेगा। यहां तक की नए विकास कार्य भी शुरू नहीं हो सकेंगे। जिस तरह से दिल्ली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हो रहे हैं, उससे माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक-दो दिन में अधिसूचना जारी हो सकती है। अभी तक किस दल ने कौन-कौन सी परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किया, उस पर एक नजर।
यह भी पढ़ें- शानदार लुक और दमदार स्पीड... मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं; देखें Delhi Metro से कितनी अलग है Namo Bharat Train
एम मोदी की ओर से दिल्ली में किए गए उद्घाटन और शिलान्यास
शुक्रवार को किए गए उद्घाटन कार्य
- अशोक विहार में डीडीए की 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना के तहत फ्लैट देने की योजना का शुभारंभ।
- पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी परिसर का उद्घाटन।
- द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीर सावरकर कालेज का भवन।
- दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं में नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन किया।
रविवार को किए गए उद्घाटन
- साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच बने नमो भारत ट्रेन कर कारिडोर।
- जनकपुरी पश्चिम व कृष्णा पार्क के बीच बनकर तैयार मेट्रो का कारिडोर।
- रिठाला-कुंडली मेट्रो कारिडोर का शिलान्यास।
- रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान शोध संस्थान के निर्माणकार्य का शिलान्यास।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सुषमा भवन का उद्घाटन।
एलजी वीके सक्सेना द्वारा किए गए उद्घाटन
- पुराना राजेंद्र नगर में लाइब्रेरी का शुभारंभ।
- समाधि परिसर के पास कांति उद्यान का उद्घाटन।
मुख्यमंत्री आतिशी ने किए कार्य
- अप्सरा बार्डर से आनंद विहार तक जाने वाले लगभग दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन।
- पंजाबी बाग में लगभग दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन।
- झिलमिल कालोनी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस नए एकेडमिक ब्लाक का उद्घाटन।
- कालकाजी में एक सरकारी स्कूल में विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज का उद्घाटन।
- सोमवार को किराड़ी में नए स्कूल भवन का उद्घाटन।
- मंत्री इमरान हुसैन द्वारा बल्लीमारान में नौ कटरों (मोहल्ला) के मेंटिनेंस के कार्य का शुभारंभ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।