Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के शालीमार बाग फ्लाईओवर पर वाहन बाइक सवार को मारी टक्कर, हेलमेट के अंदर कुचला सिर; मौत

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 10:46 PM (IST)

    दिल्ली के शालीमार बाग फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे हेलमेट के अंदर ही युवक का सिर कुचल गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों से मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान शकूरपुर निवासी आरिफ के रूप में हुई है। वह मेरठ जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    हादसे के बाद मौके पर पुलिस और लोग।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग फ्लाईओवर पर रविवार की रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हेलमेट के अंदर ही युवक का सिर कुचल गया। आनन-फानन युवक को पास के अस्पताल में ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से अज्ञात वाहन व चालक का पता लगाने में जुट गई है। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

    मैकेनिक का करता था काम

    जानकारी के अनुसार, मृतक की शिनाख्त शकूरपुर निवासी आरिफ के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 साल का आरिफ मैकेनिक का काम करता था। वह रविवार की रात अपनी बाइक से शकूरपुर स्थित अपने घर से उत्तर प्रदेश के मेरठ जाने के लिए निकला था।

    वाहन का पहिया सिर पर चढ़ा

    घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर जैसे ही आरिफ शालीमार बाग फ्लाईओवर पर पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन का पहिया आरिफ के सिर पर चढ़ गया।

    परिजनों ने किया हंगामा

    हेलमेट पहने हुए आरिफ का सिर कुचल गया। वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार को मिली, घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान यहां कुछ समय के लिए जाम लग गया।

    मौके पर पहले से मौजूद पुलिस अधिकारी ने सभी को समझा बुझा कर शांत करवाया। मृतक के शव को अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। सोमवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके स्वजन को पुलिस सौंप देगी।

    ये भी पढ़ें- डार्क वेब के जरिए मंगवाता अमेरिकी गांजा, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह का सरगना है लोकेश ढींगरा गिरफ्तार