Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर ने बोला था झूठ, हैं एक बच्चे के पिता

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 07:30 AM (IST)

    मनवीर की शादी करीब पांच साल पहले हुर्इ थी। इसका खुलासा अब उनकी शादी का वीडियो लिक होने पर हुआ है। वह वीडियो में दुल्हे के मेकअप में घोड़ी चढ़ते नजर आ रहे हैं।

    बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर ने बोला था झूठ, हैं एक बच्चे के पिता

    नोएडा [जेएनएन]। 'बिग बॉस' के 10वें सीजन घर के भीतर सबसे चर्चित सदस्य रहे मनवीर गुर्जर घर से बाहर निकलने के बाद भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक तरफ मनवीर के भाई और भाभी का कहना है कि वह मनवीर के लिए एक घरेलू लड़की को चुनना चाहते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मनवरी की शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनके जीतने के बाद से ही वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियों में मनवीर अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाते और घोड़ी पर चढ़ते दिखाए जा रहे हैं। मनवीर गर्जर के वायरल हुए इस वीडियो में मनवीर अपनी मां के साथ दिख रहे हैं। मनवीर के इस रिएलिटी शो के विजेता बनने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं।

    पांच साल पहले हो चुकी है मनवीर की शादी

    मनवीर की शादी करीब पांच साल पहले हुर्इ थी। इसका खुलासा अब उनकी शादी का वीडियो लिक होने पर हुआ है। वह वीडियो में दुल्हे के मेकअप में घोड़ी चढ़ते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो और फोटो मनवीर को जानने वाले एक शख्स ने दिए हैं। उसका आरोप है कि मनवीर गुर्जर धोखेबाज है।

    यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस' बने नोएडा के मनवीर गुर्जर! गांव में जश्न का माहौल

    मनवीर शादीशुदा ही नहीं, एक बच्ची के पिता भी हैं

    मनवीर के ही एक करीबी ने बताया कि वह शादीशुदा ही नहीं एक बच्ची के पिता भी हैं। उनकी चार साल की एक बेटी है। हालांकि जिंदगी की यह अहम सच्चार्इ मनवीर ने पूरे सीजन के दौरान किसी से शेयर नहीं की। उन्होंने यह सच्चार्इ छोड़कर जिंदगी के बारे में सारी बातें बिग बॉस में शेयर कीं। जिनसे उन्हें फायदा मिलता, लेकिन इस बारे कोई जिक्र तक नहीं किया।

    वीडियो जारी होने के साथ ही बताया जा रहा है कि मनवीर की शादी ग्रेटर नोएडा से करीब पांच साल पहले हुर्इ थी। हालांकि यह बात भी सच है कि वह अपना रिश्ता होने पर घर छोड़कर चले गए थे। जिसके बाद वह शादी उनके छोटे भार्इ की हुर्इ, लेकिन दावा किया जा रहा है कि उसके बाद मनवीर की ग्रेटर नोएडा की लड़की से शादी हुर्इ थी।

    मनवीर की सफलता से ससुराल पक्ष में खुशी

    ग्रेटर नोएडा : बिग बॉस सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर की सफलता से उनके ससुराल के लोग काफी खुश हैं। मनवीर के साले अभिषेक ने दैनिक जागरण को बताया कि उनके परिवार का मनवीर व उनके परिवार से कोई मतभेद नहीं है। वह लोग मनवीर की सफलता से काफी उत्साहित हैं।

    मनवीर को जिताने के लिए उन लोगों ने पूरा प्रयास किया है। उनके परिवार के अलावा गांव के लोगों ने भी मनवीर को जिताने के लिए हर समय वोट और पूरा सपोर्ट किया है। वह लोग कामना करते हैं कि मनवीर और ऊंचाई पर पहुंचें। मनवीर की पत्नी प्रीति तीन बहन और एक भाई हैं। अभिषेक का कहना है कि प्रीति ससुराल में मनवीर के परिवार के साथ ही अगाहपुर में रहती है। प्रीति के पिता राजकुमार भाटी लखनऊ में फौज में कार्यरत हैं और अक्टूबर में रिटायर्ड होंगे।