सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली में MCD चुनाव करवाकर जीतकर दिखा दें, राजनीति करना छोड़ देंगे, पढ़िए और क्या कहा
दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह की तस्वीर लगेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति जायज मैं गलती मानता हूं अगली बार से शहीद भगत सिंह के साथ साथ सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर भी होगी दिल्ली सरकार के विज्ञापनों में लगेगी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हुआ। बजट सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उपराज्यपाल अनिल बैजल के अभिभाषण के बाद इसकी शुरूआत हुई। अभिभाषण के बाद विधानसभा में बीजेपी के नेताओं ने हंगामा भी किया। विधानसभा में स्वर कोकिला लता मंगेशकर सहित कई अन्य विभूतियों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद आधे घंटे का ब्रेक खत्म हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने शहीद सुखदेव और राजगुरु को भी याद करने का अनुरोध किया।
विधानसभा के बजट सत्र से बाहर निकलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कहा, भाजपा अपने को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहती है लेकिन छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबराकर नगर निगम चुनाव टलवाने में लगी है। उन्होंने आगे कहा कि यदि बीजेपी दिल्ली में समय पर चुनाव करवाकर जीतकर दिखा दें, राजनीति करना छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह के सपने आज तक पूरे नहीं हुए, हर पार्टी ने गंदी राजनीति की, पहली बार देश में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनी। पंजाब में भी पार्टी की सरकार बनी। वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शपथ भी भगत सिंह के गांव में ही ली। दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह की तस्वीर लगेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति जायज, मैं गलती मानता हूं, अगली बार से शहीद भगत सिंह के साथ साथ सुखदेव और राजगुरु की तस्वीर भी दिल्ली सरकार के विज्ञापनों में लगेगी। भाजपा सरकार भी अपने दफ्तरों में इनकी तस्वीर लगवाए। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस बजट सत्र में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। विधानसभा में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपराज्यपाल अनिल बैजल साथ मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल व अन्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।