Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़गंज में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस को मिलीं 23 लड़कियां; एक ग्राहक से लेते थे इतने रुपये

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 07:58 PM (IST)

    दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने सात दलालों को गिरफ्तार किया है और 23 लड़कियों को मुक्त कराया है। ये दलाल होटलों में ठहरने वाले ग्राहकों को उनकी मांग के अनुसार लड़कियां सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन नाबालिग समेत 23 लड़कियों को मुक्त कराया है।

    Hero Image
    पहाड़गंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 23 लड़कियां मुक्त।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पहाड़गंज थाना पुलिस के साथ मिलकर जीबी रोड और हिम्मतगढ़ चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट चलाने वाले सात दलाल को गिरफ्तार कर एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये लोग पहाड़गंज के होटलों में ठहरने वाले ग्राहकों को उनकी मांग के अनुसार लड़कियां सप्लाई करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल मालिकों से दलालों की अच्छी सांठगांठ है। ये लोग ग्राहकों से एक हजार से दस हजार रुपये तक वसूलते थे। ग्राहकों से पैसे वसूलकर दलाल, होटलों के मालिकों व मैनेजरों को भी कमीशन का बंटवारा करते थे। इनके कब्जे से तीन नाबालिग समेत 23 लड़कियों को मुक्त करा लिया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने सात मोबाइल फोन और दो स्कूटी बरामद की है।

    छह दलाल बिहार के किशनगंज के रहनेवाले

    डीसीपी मध्य जिला एम हर्ष वर्धन के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दलालों के नाम नूरशेद आलम, मोहम्मद राहुल आलम, अब्दुल मन्नान, तौशिफ रेक्सा, शमीम आलम, मोहम्मद जरूल व मोनिश है। इनमें मोनिश, बस्ती ख्वाजा, कमला मार्केट का रहने है और बाकी सभी छह दलाल किशनगंज, बिहार के रहने वाले हैं।

    वेश्यावृत्ति के लिए विभिन्न होटलों में भेजते थे

    पहाड़गंज के कुछ होटलों में अनैतिक तस्करी और वेश्यावृत्ति गतिविधियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी। यह भी जानकारी मिली कि आरोपित व्यक्ति बंगाल, नेपाल और दिल्ली के अन्य स्थानों से लड़कियों को लाकर और उन्हें मेन बाजार, पहाड़गंज में एक घर में रखते हैं और फिर उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए विभिन्न होटलों में भेजते हैं।

    पुलिस टीम ने रैकेट का किया भंडाफोड़

    उक्त सूचना पर एनजीओ मनोबल की संस्थापक निर्मला बी वाल्टर के साथ मिलकर पुलिस टीम ने रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस का कहना है कि ग्राहकों से डील होने के बाद दलाल, लड़कियों को स्कूटी पर बैठाकर उन्हें होटलों तक छोड़ने का काम करते थे। पुलिस टीम ने गॉड इन और होटल मिनी पैलेस समेत कई होटलों पर छापेमारी कर सभी 23 लड़कियों को मुक्त कराया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस इलाके में चला MCD का बुलडोजर, विरोध के बीच 10 किलोमीटर तक के इलाके को कराया अतिक्रमण मुक्त