दिल्ली के इस इलाके में चला MCD का बुलडोजर, विरोध के बीच 10 किलोमीटर तक के इलाके को कराया अतिक्रमण मुक्त
दिल्ली नगर निगम ने शनिवार को यातायात पुलिस के साथ मिलकर जीटीबी एन्क्लेव इहबास अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पांच खोखे जब्त किए गए। रेहड़ी और सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम ने शनिवार को यातायात पुलिस के साथ मिलकर जीटीबी इन्क्लेव, इहबास अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पांच खोखे जब्त किए गए। रेहड़ी और सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने विरोध किया, मगर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया। इसके बाद सभी कबाड़ों को वाहनों में रखकर मौके से हटाया गया।
निगम के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी और जनप्रतिनिधियों की लगातार अतिक्रमण का लेकर शिकायत मिली थी, जिसका संज्ञान लेकर जीटीबी इन्क्लेव, इहबास अस्पताल के बाहर, वार्ड संख्या-236, 238, 239, करदमपुरी, सबोली, गोकुलपुरी, 60 फूटा रोड बलबीर नगर से गोकलपुरी चौक, मौजपुर से दुर्गापुरी चौक, गोकलपुरी चौक से आंबेडकर कालेज चौक, यूपी बार्डर से सबोली रेलवे स्टेशन कुल 10 किलोमीटर के इलाकों से अतिक्रमण को हटवाया गया। उन्होंने बताया कि दोबारा अतिक्रमण हुई तो सामान जब्त करने के साथ कार्रवाई की जाएगी।
कई स्थानों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
अशोक नगर वार्ड की पार्षद रीना माहेश्वरी ने कहा कि अतिक्रमण की समस्या का निदान करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि यहां रह रहे लोगों का जीवन सुगम बनाया जा सके। कई स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। जहां अभी बाकी है, वहां पर भी जल्द कार्रवाई कराई जाएगी। लोग वाहनों को गलत तरीके से सड़क पर खड़ा करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी। ताकि सड़कों पर जाम की समस्या दूर की जा सके। इसके साथ ही वार्ड में स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है।
कड़कड़डूमा इलाके में डीडीए ने झुग्गियों को हटाया
वहीं, कड़कड़डूमा इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र में डीडीए की जमीन पर करीब 20 वर्षों से अतिक्रमण कर बसी झुग्गियों को डीडीए ने तोड़ दिया है। 11 मार्च को एक झुग्गी में रात के वक्त रोशनी के लिए जलाई गई डिबिया से आग लग गई थी, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद डीडीए पर सवाल खड़े हुए थे डीडीए की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर झुग्गियां बसा रखी है, आखिर डीडीए क्या कर रहा है। स्थानीय विधायक ओपी शर्मा ने भी डीडीए से नाराजगी जाहिर की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (2)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।