Delhi Murder: बहन के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या करने वाले साहिल को लेकर बड़ा खुलासा; इस दिन होगा चक्का जाम
पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में एक मुस्लिम युवती से प्रेम करने के कारण 19 साल के हिमांशु की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। आरोपी दोनों भाई हैं। पुलिस जांच में साहिल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि मृतक हिमांशु और युवती की शादी हो चुकी थी लेकिन युवती के भाइयों को यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गोकलपुरी में सोमवार रात सरेराह बहन के प्रेमी हिमांशु की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले साहिल ने खुद एक हिंदू युवती से शादी की हुई है। करीब दो वर्ष पहले उसने गोकलपुरी में रहने वाली एक युवती से शादी की थी।
आरोप है कि वह युवती उसके घर पर मुस्लिमों की तरह रहती है। दिल्ली पुलिस ने शादी की पुष्टी की है। पुलिस को जांच में पता चला है कि साहिल व शाहरूख पिछले कई दिनों से हिमांशु की हत्या की साजिश रच रहे थे। सोमवार रात को मौका मिलते ही वह दोनों घर से चाकू लाए और गली में घेरकर युवक की हत्या कर दी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज में साहिल व शाहरूख ही हत्या में शामिल दिख रहे हैं। इनका परिवार फरार है। बुधवार को भी साहिल के घर पर ताला लटका रहा। पुलिस यह जांच कर रही है हत्या में तीसरा भी शामिल था या नहीं। पुलिस साहिल की बहन से भी पूछताछ करेगी। हिमांशु के फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
कॉल डिटेल से पता किया जाएगा वह युवती से कितने वक्त से संपर्क में था। सूत्रों का कहना है हिमांशु पड़ोस में रहने वाले साहिल से कहता था कि जब उसने एक हिंदू युवती से शादी की हुई है तो वह अपनी बहन से उसकी शादी क्यों नहीं होने दे रहा है। लेकिन साहिल अपनी बहन की शादी हिमांशु से होने नहीं देना चाहता था। साहिल व शाहरूख ने कई बार हिमांशु को पहले भी बहन से रिश्ता खत्म न करने पर धमकी दी थी।
11 अप्रैल को होगा चक्का जाम
हिमांशु की हत्या करने वाले आरोपितों को सख्त सजा दिलवाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ने रणनीति तैयार की है। शुक्रवार को तीनों संगठन मृतक के स्वजन के साथ ज्योति नगर में सुबह के वक्त बैठक करेंगे और दोपहर में गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे चक्का जाम करेंगे। इस चक्का जाम में दिल्ली भर के नेताओं को बुलाया जाएगा।
आरोपितों के घर चलाया जाए बुलडोजर : जय भगवान
यूनाइटेड हिंदू फ्रंट का एक प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल नेतृत्व में हिमांशु के परिवार से मिला। जय भगवान गोयल ने कहा कि जिहादियों ने दलित समाज के युवक की निर्मम तरीके से हत्या की है। इससे पहले जिहादियों ने गाजीपुर में रोहित व सुंदर नगरी में हिंदू युवती कोमल की हत्या की थी।
आए दिन ऐसे जिहादी हमलों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। लोग यह मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में भी योगी बाबा वाला बुलडोजर’ इन जिहादी हत्यारों के घरों पर चलना ही चाहिए, और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इन्हें शीघ्र फांसी की सजा दी जानी चाहिए। हिमांशु के परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।