Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली के इस इलाके में हटाया गया अतिक्रमण, कई दुकानों को किया जमींदोज

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 09:28 PM (IST)

    नजफगढ़ जोन में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई जिसमें दुकानों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर किए गए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। विकासपुरी के शनि बाजार और ककरौला मोड़ क्षेत्र में निगम ने दुकानों के चबूतरे और शेड हटाए। यह छह महीने में दूसरी कार्रवाई थी। लोगों ने मांग की कि अतिक्रमण पर शुरुआती स्तर पर रोक लगे और जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो।

    Hero Image
    नजफगढ़ जोन में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी व नजफगढ़ जोन में अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को दो जगहों पर कार्रवाई हुई। कार्रवाई के तहत दुकानदारों द्वारा दुकानों के विस्तारित हिस्से जो सड़क या फुटपाथ का अतिक्रमण कर रहे थे, उन्हें हटाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई

    इसमें स्थायी व अस्थायी दोनों तरह के अतिक्रमण शामिल रहे। दुकानदारों का कहना था कि अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई हो रही है, लेकिन केवल दुकानदारों को ही निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। उन अधिकारियों को भी चिन्हित करना चाहिए जिनके कार्यकाल में अतिक्रमण हुआ और जिन्होंने अतिक्रमण करने के दौरान समय रहते कार्रवाई नहीं की और इस तरह के कार्य को बढ़ावा दिया।

    पश्चिमी जोन के अंतर्गत विकासपुरी वार्ड में निगम का हथौड़ा चला। शनि बाजार के मुख्य रोड के दोनों ओर अनेक दुकानों के सामने के हिस्से जो सड़क या नालियों पर अतिक्रमण कर विस्तारित किया गया था, उन्हें हटाया गया। इसमें दुकानों के सामने का चबूतरा, शेड शामिल रहे।

    छह महीने में यह दूसरी कार्रवाई

    लोगों ने कहा कि पिछले छह महीने में यह दूसरी बार की गई कार्रवाई है। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि आखिर ऐसी नौबत आती ही क्यों है। दुकानदार या कोई भी शख्स जो अतिक्रमण कर रहा होता है उसे यदि प्रारंभ में ही रोक दिया जाएगा तो बेहतर होगा।

    वहीं, नजफगढ़ जोन में ककरौला मोड़ के पास स्थित बाजार में निगम ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। यहां भी लोगों ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ केवल चुनिंदा जगहों पर कार्रवाई नहीं हो।

    यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली वालों को क्यों होती है पानी की किल्लत? सामने आई बड़ी वजह

    comedy show banner
    comedy show banner