Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़; ऐसे चल रहा था गोरखधंधा

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 07:32 PM (IST)

    Fake liquor factory busted दिल्ली के भजनपुरा में पुलिस ने एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। एएटीएस टीम ने छापेमारी कर 410 लीटर नकली शराब रसायन खाली बोतलें पैकेजिंग मशीन अल्कोहल मीटर और हरियाणा शराब के लेबल बरामद किए हैं। दो नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ एक्साइज समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    Hero Image
    Delhi News: गांवड़ी में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा थाना क्षेत्र के गांवड़ी में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उत्तर पूर्वी जिले की एएटीएस टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर 410 लीटर नकली शराब, पांच बोतल रसायन, आठ सौ खाली बोतलें, पैकेजिंग मशीन, अल्कोहल मीटर, हरियाणा की शराब के लेबल बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच लोगों को दबाेचा है। उनकी पहचान गिरोह के मुख्य सरगना रोहित, राम और आशीष के रूप में हुई है। भजनपुरा थाना ने आरोपितों के खिलाफ एक्साइज समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है।

    पुलिस को नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का चला पता

    जिला पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि गांवड़ी में एक मकान में नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है। एसीपी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ, हेड कांस्टेबल पावित कसाना की टीम बनाई गई।

    23 दिसंबर की रात को टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से पांच लोग पकड़े गए, जो नकली शराब बना रहे थे। पानी के बड़े टैंक में नकली शराब भरकर रखी हुई थी। उसी फैक्ट्री में बोतलों में शराब भरकर कार्टन में रखकर पैक की जा ही थी। पुलिस को जांच में पता कि गिरोह का मुख्य सरगना रोहित है।

    यह भी पढ़ें: संसद भवन के सामने आत्मदाह पीड़ित की मौत, पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने; ये था पूरा मामला

    शराब बनाने के लिए थे कई कर्मचारी, दो नाबालिग भी शामिल

    एक माह पहले उसने गांवड़ी में जगह किराये पर ली थी। वह हरियाणा से शराब का कच्चा माल गांवड़ी लेकर आता था। शराब बनाने के लिए कई कर्मचारी रखे हुए थे, उसमें से दो नाबालिग भी थे।

    कच्चे माल से फैक्ट्री में शराब तैयार की जाती थी। बोतल में भरने के बाद उसपर हरियाणा (Haryana News) का लेबल लगा दिया जाता था। उस शराब को गाजियाबाद (Ghaziabad News) व लोनी में बेचा जा रहा था। आरोपितों से पूछताछ कर इनके बाकी साथियों का पता लगाया जा रहा है।

    दिल्ली में दक्षिणी पश्चिम जिले की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी महिला को पकड़ा है। उसे वापस भेजा गया। महिला मुंबई और दिल्ली में रह रही थी। दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देत हुए बताया कि महिला सोनाली शेख निवासी गांव-सिंगशोलपुर, यूनियन परिषद, खुलना डिवीजन, बांग्लादेश पिछले छह साल से भारत में थी। वह कभी मुंबई तो कभी दिल्ली में रहती थी। विदेशी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर उसे वापस से उसके देश भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: अवैध रूप से भारत में रह रही बांग्लादेशी महिला को पकड़ा, पुलिस ने वापस भेजा