Delhi Chunav 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली के किरायेदारों को दी दो सौगात, कर दिया बड़ा एलान
दिल्ली चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी किरायेदारों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को बिजली और पानी फ्री होने का लाभ नहीं मिल रहा है इन्हें भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम शानदार योजना लाएंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। किरायेदारों को बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी की घोषणा कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बड़ी संख्या में रह रहे किरायेदार मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का पांसा फेंक दिया है।
आप के दिल्ली संयोजक Arvind Kejriwal ने पार्टी मुख्यालय में यह घोषणा कर साफ किया कि इस बार उनकी सरकार आने पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार की बिजली पानी फ्री किए जाने का लाभ किरायेदारों को पूरी तरह से मिले।
करीब 40 फीसदी आबादी को मिलेगा लाभ-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए Aam Aadmi Party एक योजना लेकर आएगी। माना जा रहा है अगर यह योजना लागू हो पाती है तो दिल्ली में किराये पर रह रही करीब 40% आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा। इन लोगों में पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिहाज से इस घोषणा को केजरीवाल की बड़ी रणनीति माना जा रहा है।
दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ़्त बिजली-पानी का फ़ायदा हर किरायेदार को मिलेगा, उन्हें भी सब्सिडी का फ़ायदा मिलेगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 18, 2025
ये केजरीवाल की गारंटी है - हर किरायेदार को समान अधिकार और सुविधाएँ दी जाएँगी। pic.twitter.com/jtRHbnSR2v
यहां बता दें कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर दिल्ली में प्रति मीटर 200 यूनिट तक बिजली की खपत निशुल्क है। इसके अलावा 400 यूनिट की खपत तक आधे दाम आते हैं। वहीं प्रति परिवार प्रतिमाह 20000 लीटर पानी भी फ्री है।
अभी लिए जाते हैं आठ रुपये से लेकर नौ रुपये प्रति यूनिट
मगर यहां समस्या यह है कि दिल्ली के तमाम किरायेदारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकतर स्थानों पर मकान मालिकों ने किरायेदारों के लिए अलग-अलग मीटर तो लगवाए हुए हैं। मगर बिजली फ्री का लाभ मिलने की जगह उनसे आठ रुपये से लेकर नौ रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे वसूल किए जाते हैं।
यह किसी एक इलाके की नहीं, दिल्ली भर की समस्या है। आम आदमी पार्टी केका कहना है कि विभिन्न माध्यमों से पार्टी को इस बारे में शिकायत मिल रही थी और लोग मांग कर रहे थे कि किरायेदारों को भी बिजली का लाभ मिलना चाहिए।
सरकार बनने के बाद मिलेगा फ्री बिजली और पानी-AAP
केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा कदम होगा। दिल्ली में अधिकतर पूर्वांचल से आने वाले लोग किराये पर रहते हैं। वह बहुत गरीब हैं। कहा कि मैंने देखा है कि कई बार एक-एक बिल्डिंग में 100 लोग रह रहे हैं।
इतनी गरीबी की हालत में भी अगर उनको सब्सिडी और सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है तो उन्हें आर्थिक रूप से बहुत दिक्कत होती है। इसलिए अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उन सब लोगों को भी फ्री बिजली और पानी का लाभ मिलना चालू हो जाएगा।
इससे पहले महिला सम्मान राशि योजना, संजीवनी योजना, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना, छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा और मेट्रो किराये में रियायत, दिल्ली के आटो वालों को पांच गारंटी, डा आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना, पानी के बिल माफ करने की योजना के साथ साथ आरडब्ल्यूए को सुरक्षा गार्ड रखने को फंड देने की आप घोषणा कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।