दिल्ली के बवाना में दो मंजिला फैक्ट्री गिरी, एक साल पहले आग लगने से जर्जर हो गई थी इमारत
दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक बंद पड़ी दो मंजिला फैक्ट्री की इमारत ढह गई। यह इमारत एक साल पहले आग लगने से जर्जर हो गई थी और फिलहाल इसकी मरम्मत का काम चल रहा था। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और दमकल विभाग मलबा हटाने में जुटा है। मलबे के हटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-4 में बृहस्पतिवार दोपहर दो मंजिला बंद फैक्ट्री की इमारत गिर गई। सालभर पहले आग लगने के कारण से यह फैक्ट्री बंद थी।
पिछले कुछ समय से इसमें मरम्मत कार्य चल रहा था। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की टीम ने मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
दमकल कर्मचारियों का कहना है कि फिलहाल किसी के दबे होने की सूचना नहीं है, लेकिन मलबा हटने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी माैके पर पहुंच गई हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद इस चार मंजिला इमारत का केवल ढांचा ही बचा था।
यह भी पढ़ें- मंगेतर ने युवती के घर से की डेढ़ करोड़ के जेवरों की चोरी; पिता से मिल दिल्ली और उत्तराखंड में ली प्रॉपर्टी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।