Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के द्वारका में पार्किंग की ढही छत, दो कार क्षतिग्रस्त; हादसे की ये थी वजह

    Updated: Sat, 31 May 2025 06:27 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट की बेसमेंट पार्किंग की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन किसी को चोट नहीं आई। पुलिस को सूचना मिलने पर दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मरम्मत कार्य के दौरान मलबा जमा होने से हादसा हुआ।

    Hero Image
    द्वारका नार्थ थाना क्षेत्र में सेक्टर 18ए स्थित एक्सिलेंस अपार्टमेंट की घटना। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका के सेक्टर 18ए में स्थित एक्सिलेंस अपार्टमेंट में उस समय काफी उथल पुथल की स्थिति हो गई, जब बेसमेंट पार्किंग की छत अचानक ढह गई। इस हादसे में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। सुकून की बात यह है कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में जानकारी पुलिस को शुक्रवार रात करीब 10:48 बजे मिली। सूचना मिलते ही द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस से जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को मामले से अवगत कराया गया। दमकल विभाग की टीमों ने मौके का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।

    प्रारंभिक जांच में पता चला कि अपार्टमेंट की बेसमेंट पार्किंग और सेंट्रल पार्क में मरम्मत और विकास कार्य चल रहा था। हादसा बेसमेंट पार्किंग की छत पर मलबे और मिट्टी के एक जगह जमा होने के कारण हुआ।

    इस सोसाइटी में पांच टावर और कुल 108 फ्लैट हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में बीएनएस की धारा 290 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।