दिल्ली के द्वारका में पार्किंग की ढही छत, दो कार क्षतिग्रस्त; हादसे की ये थी वजह
पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट की बेसमेंट पार्किंग की छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन किसी को चोट नहीं आई। पुलिस को सूचना मिलने पर दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मरम्मत कार्य के दौरान मलबा जमा होने से हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका के सेक्टर 18ए में स्थित एक्सिलेंस अपार्टमेंट में उस समय काफी उथल पुथल की स्थिति हो गई, जब बेसमेंट पार्किंग की छत अचानक ढह गई। इस हादसे में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। सुकून की बात यह है कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।
हादसे में जानकारी पुलिस को शुक्रवार रात करीब 10:48 बजे मिली। सूचना मिलते ही द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस से जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को मामले से अवगत कराया गया। दमकल विभाग की टीमों ने मौके का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि अपार्टमेंट की बेसमेंट पार्किंग और सेंट्रल पार्क में मरम्मत और विकास कार्य चल रहा था। हादसा बेसमेंट पार्किंग की छत पर मलबे और मिट्टी के एक जगह जमा होने के कारण हुआ।
इस सोसाइटी में पांच टावर और कुल 108 फ्लैट हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में बीएनएस की धारा 290 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।