बेसमेंट में बने गोदाम पर छापा, सिगरेट के 94,000 पैकेट देख दंग रह गए अफसर; सामने आया विदेशी कनेक्शन
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर दो लोगों को प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके गोदाम से 94000 पैकेट सिगरेट बरामद हुई हैं जिन्हें वे यूनान और संयुक्त अरब अमीरात से आयात करते थे। ये सिगरेट दिल्ली-एनसीआर सहित दक्षिण भारत में सप्लाई की जाती थीं।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक गोदाम पर छापेमारी करके प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के घर के बेसमेंट में बने गोदाम से 94,000 पैकेट सिगरेट बरामद किए है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित यूनान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से सिगरेट आयात करके दिल्ली-एनसीआर सहित दक्षिण भारत में उसकी आपूर्ति करते थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 जून को एक टीम को इलाके में अवैध सिगरेट के भंडार के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें कई विदेशी ब्रांड की सिगरेट बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को वसंत कुंज के नांगल देवत इलाके से गिरफ्तार किया गया। वसंत कुंज साउथ थाने में एफआइआर की दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। आरोपियों ने आवासीय इमारत के बेसमेंट में स्थित गोदाम से कई विदेशी ब्रांड के सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए, जिन पर कोई अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी या अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) नहीं लिखा था, जो सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) का उल्लंघन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।