अप्रैल में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिये- दिल्ली में कितने दिन होगा ड्राइडे; शराब की दुकानें रहेंगी बंद
Bank Holiday April दिल्ली के आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण की ओर से जारी आदेश के अनुसार 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर ड्राइडे होगा। इसके बाद 21 अप्रैल को राम नवमी और अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 25 तारीख को

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बैंक से संबंधित काम है तो जरा अप्रैल महीने में पड़ने वाली छुट्टियों पर भी नजर दौड़ा लीजिए, वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बैंक होलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अप्रैल महीने में वीकेंड्स के साथ त्योहारों को भी शामिल कर लें तो 10 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर भी पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी कामकाज नहीं होगा। ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो निपटा लें, उसे अंतिम समय में करने की न सोचें।
अप्रैल के पहले सप्ताह में सिर्फ 1 दिन खुलेगा बैंक
बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अप्रैल महीने के शुरुआती चार दिन के दौरान सिर्फ एक दिन ही बैंक खुलेगा। दरअसल, 1 अप्रैल को बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते बंद रहेगा। वहीं, 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 4 अप्रैल को रविवार है। ऐसे में सिर्फ शनिवार को भी बैंक खुलेगा।
इन तारीख को बैंक रहेंगे बंद
- एक अप्रैल को सालाना खाता बंद रहेगा, इस दिन आम जनता का काम नहीं होगा।
- दो अप्रैल को गुड फ्राइडे को है, दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, बैंक भी बंद रहेंगे।
- 4 अप्रैल (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश
- 10 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार
- 11 अप्रैल रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
- 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती है, इस दिन कई जगह बैंक बंद है, जबकि दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे।
- 18 अप्रैल (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी है।
- 21 अप्रैल को श्री राम नवमी है, लेकिन दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे।
- 24 अप्रैल- महीना का चौथा शनिवार है और बैंक बंद रहेंगे
- 25 अप्रैल (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश है।
अगले हफ्ते से नोएडा से अक्षरधाम का सफर होगा आसान, विपरीत दिशा में नहीं चलना होगा 700 मीटर
अप्रैल में 3 दिन रहेंगी शराब की दुकानें बंद
वहीं, दिल्ली के आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण ( Aarav Gopi Krishna, Delhi Excise Commissioner) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर ड्राइडे होगा। इसके बाद 21 अप्रैल को राम नवमी और अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 25 तारीख को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।