Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500,1000 के नोट बंदः जानें कौन सा अहम कदम उठाना भूल गई सरकार!

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2016 07:50 AM (IST)

    इसमें कोई शक नहीं कि 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद कर केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार ने काला धन पर बड़ा प्रहार किया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इसमें कोई शक नहीं कि 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद कर केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार ने काला धन पर बड़ा प्रहार किया है, इसके सुखद परिणाम भी जल्द आएंगे। वहीं, सरकार के इस एतिहासिक कदम से लोगों को आज सुबह से ही दिक्कत आनी शुरू हो गई है। खासकर रोजमर्रा के काम तक प्रभावित हो रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर सरकार 9 और 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर देती तो लोगों को दिक्कत नहीं आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद करने के फैसले से दिल्ली-एनसीआर में एमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं। लोग दूध, दाल, चावल के साथ-साथ रोजमर्रा के अन्य सामान खरीदने में दिक्कत हो रही है।

    Live : 500, 1000 रुपये के नोट बंद होने से लोगों को हो रही ये परेशानी ?

    वहीं, सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ा है, तो प्राइवेट कंपनियों ने 500 और 1000 के पुराने नोट के भय से अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं। दरअसल, लोगों के पास 500 और 1000 के पुराने नोट ही हैं। ऐसे में वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

    पेट्रोल व सीएनजी पंपों पर भी लंबी लाइन लग गई है, क्योंकि यहां पर खुले पैसों को लेकर दिक्कत पेश आ रही है। कई जगहों पर कई सौ मीटर की लाइन लग गई है।

    दिल्ली-एनसीआर के सभी टोल प्लाजा पर लंबी लाइनें लगी हैं, क्योंकि वाहन चालकों के पास खुले पैसे नहीं हैं। वहीं, टोल प्लाजा कंपनियां 500 और 1000 के नोट भय के चलते नहीं ले रही हैं। गौरतलब है कि 500 और 1000 नोट की जगह पर अब 500 और 2000 के नए नोट 11 नवंबर को आएंगे।

    सरकार का एलान

    500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों का चलन मंगलवार की मध्यरात्रि बंद कर दिया गया है। इन नोटों का इस्तेमाल किसी बिजनेस ट्रांजैक्शन और/या किसी दुकान पर नहीं हो पाएगा। इन नोटों को रिजर्व बैंक के 19 दफ्तरों में से किसी में या किसी बैंक की शाखा, किसी पोस्ट ऑफिस में नए नोटों से बदला जा सकता है।