Delhi News: बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों को दबोचे
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें हिलाल हुसैन उसकी पत्नी तस्लीमा अख्तर और उनका नाबालिग बेटा शामिल है। तीनों बांग्लादेश के बरगुना जिले के रहने वाले हैं और बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने नरेला औद्योगिक थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे एक ही परिवार के तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें निर्वासन केंद्र भेज दिया जाएगा। जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले भी जिले में कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।
तीन अवैध बांग्लादेशी पकड़ाए
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि एनआईए एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत तीन बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हिलाल हुसैन अपनी पत्नी तस्लीमा अख्तर और नाबालिग बेटे के साथ फ्लैट नंबर 13, पॉकेट-3, जी-8, एफ-ब्लॉक, नरेला में किराए के मकान में रह रहा है। हिलाल बवाना के जेजे कॉलोनी में एक दूध बूथ पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है। टीम ने तीनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि सभी गांव होटनपारा, थाना तलातला, जिला बरगुना (बांग्लादेश) के रहने वाले हैं। जो बिना वैध भारतीय दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे। सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
कई साल पहले आया था बांग्लादेशी
पूछताछ में हिलाल ने बताया कि वह कई साल पहले अपने माता-पिता के साथ बांग्लादेश से दिल्ली के यमुना पुश्ता झुग्गी में आया था। उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। बाद में झुग्गीवासियों को बवाना की जेजे कॉलोनी में भेज दिया गया। वह अस्थायी झुग्गी बनाकर रहने लगा। करीब 5-6 साल पहले वह बांग्लादेशी नागरिक तस्लीमा अख्तर के संपर्क में आया और उससे शादी कर ली।
उनका दो साल का बेटा भी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी नागरिकों समेत प्रवासियों के अनधिकृत प्रवास की समस्या को रोकने के लिए एनआईए की टीम द्वारा इलाके में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करने, उन्हें हिरासत में लेने और वापस भेजने का अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।