Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बैंड बाजा बारात' गिरोह एक्टिव, शादियों के सीजन में रहें सावधान; चार शातिर गिरफ्तार

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:11 PM (IST)

    बैंड बाजा बारात गिरोह के चार शातिर सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये गिरोह हाई-प्रोफाइल शादियों में नकदी और जेवरात चोरी करता था। पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज से खरीदे गए पांच मोबाइल और 13 सिमकार्ड बरामद किए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड राजकुमार मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला है। वह शादियों में चोरी कराने के लिए अपने गांव से युवाओं को बुलाता था।

    Hero Image
    Delhi News: बैंड बाजा बारात गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (Delhi Crime News) हाई-प्रोफाइल शादी समारोहों में नकदी व जेवरात चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। चारों मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मैदान गढ़ी और अलीपुर में शादी समारोह में हुई चोरी के मामलों का पर्दाफाश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों के पास से फर्जी दस्तावेज से खरीदे गए पांच मोबाइल व 13 सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक एसीपी रोहिताश सिंह व इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की टीम को दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हुए शादी समारोहों के दौरान नकदी, आभूषण की चोरी में शामिल वांछित आरोपितों को पहचानने का जिम्मा सौंपा गया।

    शादियों में चोरी कराने के लिए गांव से बुलाता था युवक

    इसके बाद पुलिस टीम (Delhi Police) ने घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास से राजकुमार उर्फ राजू समेत उसके तीन साथी सुमित, मोहित और करण को गिरफ्तार किया। इसमें मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला राजकुमार मास्टर माइंड था, जो शादियों में चोरी कराने के लिए अपने गांव से युवाओं को बुलाता था।

    चोरी के बाद वह चोरी के सामान को सभी सदस्यों में बांट देता था। डीसीपी ने बताया कि ‘बैंड बाजा बारात’ गिरोह के सदस्य अक्सर ऐसी गतिविधियां करते हैं। इसमें गिरोह और परिवारों के बीच समझौता भी होता है, जिसमें कुछ लोग अपने परिवार के सदस्यों को किराए पर भी देते हैं।

    कीमती सामान चुराने की दी जाती थी ट्रेनिंग

    फिर इन परिवारों को हाई-प्रोफाइल शादियों में शामिल होने और कीमती सामान चुराने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है। राजगढ़ के कड़िया गांव के रहने वाले आरोपित देश भर में शादी समारोहों में चोरियां करने में शामिल संगठित अपराध सिंडिकेटों को युवा रंगरूटों की आपूर्ति करने के लिए कुख्यात है।

    बीती 12 नवंबर की रात सुमित और करण ने अलीपुर में दो शादी समारोहों से नकदी और कीमती सामान चुराया था। वहीं 17 नवंबर की रात उन्होंने मैदान गढ़ी, छतरपुर स्थित एक फार्म हाउस में भी शादी समारोह से नकदी और कीमती सामान से भरा बैग भी चुरा लिया था। जब दोनों चोरी करने के लिए समारोहों में गए तो राजकुमार और मोहित बाहर एक टैक्सी में बैठकर उनपर नजर रख रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: 4 करोड़ की ड्रग्स के साथ दबोचे दो तस्कर, दिल्ली-NCR समेत हिमाचल और गोवा में करते थे सप्लाई