Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: 4 करोड़ की ड्रग्स के साथ दबोचे दो तस्कर, दिल्ली-NCR समेत हिमाचल और गोवा में करते थे सप्लाई

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 10:46 AM (IST)

    Delhi Crime News दिल्ली में पुलिस ने दो तस्करों को चार करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर समेत हिमाचल और गोवा में भी ड्रग्स की सप्लाई करते थे। जांच में पता चला कि यह ड्रग्स देश से बाहर से मंगवाई गई थी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    दिल्ली में चार करोड़ की ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नाइजीरियाई समेत दो ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से चार करोड़ रुपसे मूल्य के उच्च गुणवत्ता वाले तीन किलो एमडीएमए (6790 एक्स्टसी टैबलेट) ड्रग्स बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद ड्रग्स कोरियर के माध्यम से देश के बाहर से मंगाई गई थीं। इस ड्रग्स की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जानी थी। गिरोह के तार हिमाचल प्रदेश व गोवा से भी जुड़े हुए हैं।

    एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच संजय भाटिया के मुताबिक, ड्रग्स के खिलाफ ''जीरो टालरेंस'' नीति को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ड्रग्स के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के मद्देनजर "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने संतन गोस्वामी और इकेचुकु (नाइजीरियाई नागरिक) को गिरफ्तार किया गया। संतन गोस्वामी, लोनी, गाजियाबाद, यूपी का रहने वाला है।

    यह अवैध नशीली दवाओं एमडीएमए, कोकेन, एक्स्टसी की तस्करी करता था। संतन को कालीबाड़ी अपार्टमेंट, गोल मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 33 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया, जो वाणिज्यिक मात्रा है।

    वहीं, इससे पूछताछ के बाद नाइजीरियाई नागरिक इकेचुकु को गिरफ्तार छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके कब्जे से 47 ग्राम हाई ग्रेड एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई। इसके छतरपुर स्थित किराए के घर की तलाशी के दौरान चार पार्सल ट्रैकिंग आईडी का डेटा मिला, जिसकी जांच की गई तो पता चला कि पार्सल विदेश से भेजे गए थे। उनके आगे के स्रोत का नाम फ्रैंक है, जो एक अफ्रीकी नागरिक है। चारों पार्सल में 3.037 किलो वजन वाली 6790 एक्स्टसी टैबलेट थीं, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।

    संतन गोस्वामी पहले टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता था। इस दौरान वह एक अफ्रीकी नागरिक के संपर्क में आया, जो एमडीएमए, एक्स्टसी और कोकेन की आपूर्ति में शामिल था। टैक्सी ड्राइवर की अपनी प्रोफ़ाइल के माध्यम से उसके पास नशीली दवाओं के उपभोक्ताओं के संपर्क थे। वह मुख्य रूप से पाश इलाके जैसे कनाट प्लेस और उसके आसपास के इलाकों आदि में सप्लाई करता था।

    यह भी पढ़ें- फर्जी IPS के बड़े राज... विदेश तक गहरे संबंध, मित्र को छुड़ाने के लिए अफसरों पर जमाया रौब; पहुंचा सलाखों के पीछे

    इकेचुकु, मूलरूप से नाइजीरिया का रहने वाला है। वह आठ साल पहले भारत आया था। शुरू में वह कोलकाता में रहा फिर फरीदाबाद आ गया। वर्तमान में वह छतरपुर में रह रहा था। वह ड्रग्स सिंडिकेट का प्रमुख सदस्य है।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्‍न का माहौल