Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GRAP-3 Restrictions: दिल्ली में इन वाहनों के चलने पर लगी रोक, नियम न मानने पर कटेगा 20 हजार का फाइन; आदेश जारी

    By Sonu SumanEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 04:44 PM (IST)

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 के तहत प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वहीं अब दिल्ली में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल से चलने वाली कारों पर रोक लग गई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किया है।

    Hero Image
    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल से चलने वाली कारों पर रोक।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर में संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 3 के तहत प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वहीं अब दिल्ली में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल से चलने वाली कारों पर रोक लग गई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएक्यूएम के फैसले के मद्देनजर और मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 115 के तहत बीएस तीन के पेट्रोल वाहन औ बीएस 4 के डीजल वाहनों के चलने पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है। उन्होंने नोटिस में कहा कि अगर इस नियम का कोई भी वाहन चालक उल्लंघन करता पाया गया तो 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

    हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, ठंड के मौसम के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। सीएक्यूएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'उप-समिति ने तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में संशोधित GRAP के चरण-III के अनुसार 8 सूत्रीय कार्य योजना लागू करने का निर्णय लिया है।'

    बता दें, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद GRAP प्रतिबंध को 1 जनवरी को हटा लिया गया था। हालांकि, रविवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 478, JLN स्टेडियम में 465, IGI एयरपोर्ट (T3) में 465 और ITO दिल्ली में 455 दर्ज किया गया था। यहां हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।

    ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में क्यों नहीं सुधर रही है हवा की गुणवत्ता? GRAP-3 के तहत फिर से लगे ये प्रतिबंध