Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू, गरीबों और बुजुर्गों को मिलेगा फ्री इलाज
दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिल सकेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण आयुष्मान भारत एप या वेबपोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है।
राज्य ब्यूरो जागरण, नई दिल्ली। (Ayushman Bharat Yojana) दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को लागू करने के लिए शनिवार दोपहर 3.30 बजे केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच समझौता हुआ।
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे।
कब से बनेगा आयुष्मान कार्ड?
इसके साथ ही दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थियों का पंजीकरण और आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही निजी अस्पतालों का पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी तक निजी अस्पतालों को इस योजना के तहत पंजीकरण कराने के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
पीएमजेएवाई ( PMJAY) के तहत गरीब परिवारों के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है। इस तरह केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर मरीजों के इलाज का खर्च उठाती हैं।
दिल्ली में साढ़े छह लाख परिवारों को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त इलाज के लिए इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिलेगा।
इसलिए बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद लाभार्थी आयुष्मान भारत ऐप और वेब पोर्टल के जरिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
2,144 करोड़ रुपये आवंटित
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था। अपने चुनावी घोषणापत्र में पार्टी ने घोषणा की थी कि अगर वह सत्ता में आई तो इस योजना को लागू करेगी और दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी।
दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। इसमें से 7 लाख रुपये का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। बैठक में मंत्री प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, डॉ. पंकज सिंह और कपिल मिश्रा मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।