Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, आज से बनेंगे आयुष्मान कार्ड; जानिए किसे मिलेगा लाभ और कैसे करें अप्लाई

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:46 AM (IST)

    दिल्ली में आज (10 अप्रैल) से Ayushman Bharat Scheme लागू हो जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे। आइए जानते हैं कि आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पात्रता मानदंड क्या है और कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Ayushman Bharat Scheme के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन लागू करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर होंगे। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे के विकास के लिए करीब 2,400 करोड़ का बजट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 अप्रैल को हुआ था समझौता

    बृहस्पतिवार से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी में पीएमजेएवाई लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और दिल्ली सरकार के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच पांच अप्रैल को समझौता हुआ था।

    आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पात्रता मानदंड

    पीएम-जेएवाई योजना दो श्रेणियों (शहरी और ग्रामीण लाभार्थी) के लाभार्थियों को कवर करेगी। दिल्ली के 6.54 लाख गरीब परिवारों के करीब 30 लाख सदस्यों, 70 वर्ष से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों, आशा वर्कर, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

    गरीब परिवारों को मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा

    आयुष्मान योजना के तहत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अलावा 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी।

    करीब 36 लाख लोगों को योजना के तहत पांच लाख रुपये और दिल्ली सरकार की तरफ से पांच लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। पहले चरण में 2.35 हजार परिवार शामिल होंगे और 10 अप्रैल से लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे।

    दिल्ली में आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करें?

    • आवेदक PM-JAY (pmjay.gov.in) वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
    • ABHA पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
    • पात्र लोगों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी जानकारी और दस्तावेज (आधार, पैन, वोटर आईडी) जमा करने होंगे।
    • आपके आवेदन की समीक्षा और स्वीकृति हो जाने के बाद, आवेदकों को उनका आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा।
    • वहीं, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने निकटतम CSC पर जाएं। यहां CSC ऑपरेटर आपको आवेदन पत्र भरने के लिए आपके दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और आवेदन जमा करेगा।