दिल्ली के बुजुर्गों की अब लंबी कटेगी जिंदगी! सरकार ने किया ये बड़ा काम
सेंट्रल दिल्ली में 6500 बुजुर्गों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए हैं। जिला प्रशासन घर-घर जाकर ये कार्ड बाँट रहा है ताकि वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य स ...और पढ़ें

लोकेश शर्मा, नई दिल्ली। सेंट्रल दिल्ली के एडीएम अतुल पांडे ने बताया कि जिले में 6500 बुजुर्गों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए हैं। इसमें पुरुष और महिला दोनों को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन घर-घर जाकर लाभार्थियों को ये कार्ड वितरित कर रहा है, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने में किसी तरह की असुविधा न हो।
जिले में कुल 19,472 लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कराया था। फिलहाल 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। अन्य पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
सरकार ने अलग-अलग आयु वर्ग के लिए पात्रता मानदंड तय किए हैं, जिसके अनुसार कार्ड बनाए जा रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि लाभार्थियों में कितने पुरुष और महिलाएं शामिल हैं, लेकिन बताया गया है कि सभी कार्ड लाभार्थियों के पते पर भेजे जा रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य इस महीने के अंत तक सभी पात्र लोगों को कार्ड वितरित करना है।
एडीएम अतुल पांडेय ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जिसे आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है, ताकि लाभार्थियों के स्वास्थ्य विवरण को ध्यान में रखते हुए कार्ड बनाए जा सकें।
जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, जिनमें एसडीएम कार्यालय, डीएम कार्यालय और विधायकों के कार्यालय शामिल हैं, में कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। धीरे-धीरे सभी लाभार्थियों को कार्ड भेजे जा रहे हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।
यह पहल बुजुर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें: जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार हुई नोनी, क्राइम ब्रांच की लिस्ट में वांटेड है ये महिला; क्या है मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।